राजधानी के पीपुल्स अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला की मौत के बाद सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। कटारा हिल्स निवासी 23 वर्षीय वर्षा जाटव ने 7 महीने की बच्ची को जन्म देने के बाद दम तोड़ दिया। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया।
पुलिस के अनुसार, वर्षा जाटव को तबीयत बिगड़ने के बाद 25 जून को पीपुल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दिन उनकी प्री-मैच्योर डिलीवरी हुई और उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया। हालांकि, बच्ची के जन्म के बाद से ही वर्षा की हालत बिगड़ने लगी। लगातार इलाज के बावजूद सोमवार दोपहर उनकी मौत हो गई।

वर्षा की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर वर्षा का शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क पर जाम लगा दिया।
पुलिस ने संभाली स्थिति सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। निशातपुरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।