टॉप-न्यूज़

ट्रेन में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर UPSC छात्र से लूट:

दिल्ली में रहकर UPSC की पढ़ाई कर रहे एक छात्र के साथ निजामुद्दीन-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान दो युवकों ने नशीला पेय पदार्थ पिलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। छात्र दिल्ली से उज्जैन लौट रहा था। मंगलवार की सुबह, जब ट्रेन उज्जैन स्टेशन पर पहुंची, तो यात्रियों की सूचना पर GRP पुलिस ने छात्र को इलाज के लिए चरक अस्पताल पहुंचाया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सामान रखने के बहाने परिचय किया, जबरन पिलाई कोल्ड ड्रिंक

छात्र ने बताया कि उसका नाम दिनेश है और वह आगर मालवा का रहने वाला है। दिनेश दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी कर रहा है।

सोमवार को वह नई दिल्ली स्टेशन से निजामुद्दीन-इंदौर ट्रेन से उज्जैन के लिए निकला था। उसी दौरान, दो युवक उसे मिले जिन्होंने ट्रेन में सामान रखने में उसकी मदद की। परिचय के बाद युवकों ने उसे स्प्राइट कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी। दिनेश के मना करने पर भी युवक नहीं माने और उसे जबरन एक घूंट पिला दी। इसके कुछ देर बाद दिनेश को नींद आ गई। मथुरा-कोटा के बीच उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि उसका सारा सामान गायब था।

दिनेश ने बताया कि उसका ट्रॉली बैग, जिसमें लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और छोटे-मोटे बर्तन का बैग समेत किताबों का बैग था, सभी सामान लुटेरे ले गए।

RPF के हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों ने छात्र की जानकारी दी थी कि वह निजामुद्दीन-इंदौर ट्रेन से दिल्ली से उज्जैन आ रहा था। यात्रियों की मदद से छात्र को ट्रेन से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वह बेहोशी की हालत में मिला था। उसके साथ क्या हुआ है, यह पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770