ग्वालियर जिला कोर्ट में पीड़ित ने की गाली-गलौज
ग्वालियर में परिवाद के फैसले में देरी से नाराज एक पीड़ित ने न्यायालय में अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की। जब न्यायालय के स्टाफ ने उसे समझाने का प्रयास किया, तो पीड़ित ने उनसे भी गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दे दी।
यह घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित जिला न्यायालय की है। पूरा घटनाक्रम टी-ब्रेक के बीच हुआ। मामले की शिकायत न्यायिक मजिस्ट्रेट के रीडर ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है
क्या है पूरा मामला?
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जितेंद्र कुमार मिश्रा, पुत्र कमल किशोर मिश्रा गुढ़ा-गुढ़ी का नाका के निवासी है और जिला न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट के रीडर हैं।
बुधवार को वह अपनी ड्यूटी पर कार्यरत थे। इसी दौरान समीर शर्मा नामक व्यक्ति वहां पहुंचे। समीर शर्मा का एक परिवाद न्यायालय में लंबित है। न्यायालय पहुंचते ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ अभद्रता की और गाली-गलौज शुरू कर दी।
जब उन्हें शांत कराने और समझाने का प्रयास किया गया तो समीर शर्मा ने रीडर और अन्य लोगों को जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद रीडर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर समीर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।