आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल सिटी बस के ड्राइवर-कंडक्टर से मारपीट

भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर एक बदमाश ने सिटी बस के ड्राइवर और कंडक्टर को लात-घुसों से पीट दिया। बदमाश ने बस में घुसते ही मारपीट शुरू कर दी। इससे अंदर बैठी सवारियां दहशत में आ गईं और उतरकर चली गई। भोपाल में 38 दिन में यह तीसरी घटना है। जिसमें सिटी में मारपीट की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस मामले में एमपी नगर थाना पुलिस ने एक ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। सवारी बैठाने की बात पर युवक ने मारपीट की। मामला रविवार शाम का है। बस में लगे कैमरों में यह घटना कैद हो गया।

ऑटो चालक बोला- सवारियां बैठाते हो और मारपीट शुरू कर दी कंडक्टर शुभम मेहरा निवासी मछली मार्केट बैरागढ़ की रिपोर्ट पर एमपी नगर पुलिस ने ऑटो चालक पर केस दर्ज किया है। शुभम ने बताया, वह सिटी बस नंबर एमपी-04 पीए-4329 का कंडक्टर है। बस चिरायु से आकृति ईको सिटी सलैया तक चलती है। रविवार शाम को बस बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित स्टॉप पर आकर रुकी। तभी सामने खड़ा एक ऑटो चालक विशाल आया।

गालियां देते हुए उसने मुझे और ड्राइवर को लात-घुसे से पीटना शुरू कर दी। इससे दोनों को चोंट आई हैं।

सवारियां उतरकर चली गई कंडक्टर शुभम ने बताया, ऑटो चालक विशाल नशे में था, वो गालियां दे रहा था। मारपीट करने से सवारियां दहशत में आ गई और उतरकर चली गई।

12 दिन पहले भी यहीं मारपीट की थी बोर्ड ऑफिस चौराहे पर खड़ी सिटी बस के कंडक्टर को एक युवक ने 12 दिन पहले छुरी मार दी। इससे वह घायल हो गया। कंडक्टर का कहना है कि युवक अवैध वसूली करने के लिए बस में घुसा था। मना किया तो गाली-गलौज करके छुरी मार दी। इस घटना से बस में बैठी सवारियां दहशत में आ गईं। कई तो बस से उतरकर चली गई थी। इस घटना को लेकर निगम नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी बसों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा चुकी हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770