आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

विदिशा पुलिस के हत्थे चढ़े ईरान के संदिग्ध कपल, अंगूठी खरीदने ज्वैलर के पास पहुंचे थे

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ने लिया मामले में संज्ञान
आला अधिकारियों की टीम कर रही है पूछताछ जिसमें विदिशा एसपी मोनिका शुक्ला भी शामिल है।

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में पुलिस ने दो संदिग्ध महिला-पुरुष को हिरासत में लिया है। दोनों को न तो हिंदी आती है और न ही इंग्लिश। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि सोमवार रात थाना सिरोंज में एक ज्वेलर्स की दुकान में दोनों अंगूठी खरीदने के बहाने पहुंचे थे। ज्वेलर ने पुलिस काे इनके द्वारा पैसे चुराने की शिकायत की गई थी।दोनों अपने आप को पति-पत्नी बता रहे हैं। उनके पास ईरानी पासपोर्ट और वीजा मिला है, जिसमें ट्रेवल वीजा पर भारत आना बताया। उनके द्वारा केवल फारसी भाषा में बोलने के कारण ट्रांसलेटर की सहायता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने टीम गठित कर दोनों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही ईरान दूतावास और इमीग्रेशन डिपार्टमेंट को भी इसकी सूचना देकर उन व्यक्तियों के द्वारा दी गई, जानकारी को वेरीफाई किया जा रहा है।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया, विदिशा जिले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। वे न हिंदी जानते हैं और न ही अंग्रेजी। ट्राॅन्सलेटर की मदद ले रहे हैं। उनकी भाषा अरबी या रशियन जैसी लग रही है। उनके पास जो दस्तावेज और पासपोर्ट मिले हैं, वे ईरान के है। तेहरान से दिल्ली होते हुए वे आए। उनके पास से अमेरिकन, ईरानी और भारतीय करैंसी भी मिली हैं। वे जिस टैक्सी से आए थे, उसके ड्राइवर का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। मामले में जांच की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770