विवेक तन्खा ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन
पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में विवेक तन्खा ने राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष ड़ॉ गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति, तरुण भनोट भी मौजूद रहे। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव सोमवार को भोपाल पहुंचे। दरसअल, एमपी में राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं। इसमें दो सीटें बीजेपी की हैं और एक सीट कांग्रेस की है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का कार्यकाल आने वाली 29 जून 2022 का समाप्त हो रहा है। इस दौरान उनके साथ कमलेश्वर पटेल, जीतू पटवारी, कांतिलाल भूरिया भी थे। पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा विवेक तन्खा को बधाई। बीजेपी नेताओं के ट्वीट पर बोले, वे अपनी चिंता करें मेरी नहीं। तन्खा के नामांकन में दिग्विजय सिंह शामिल नहीं हुए।