टॉप-न्यूज़

REET फर्जीवाड़े में ससुर ने डांटा तो घर से भागी:बॉयफ्रेंड के साथ 4 जिलों में फरारी काटी;पास कराने की एवज में 8 लाख लिए थे

REET-2021 में अभ्यर्थी को पास कराने की एवज में 8 लाख रुपए लेने वाली 25 हजार की इनामी आरोपी महिला को जोधपुर रेंज की पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी 3 साल से फरार थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मामले में नाम आने के बाद जैसे ही महिला के ससुराल में इसकी जानकारी लगी तो ससुर ने उसे डांट कर घर से निकाल दिया था। इसके बाद से ही वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ पुलिस से छुपने के लिए 4 जिलों में फरारी काटती रही।

यहां तक कि वह झांसा देने के लिए SUV पर पुलिस का लोगो लगाकर घूमती थी। शनिवार को सीकर के पास खेड़ापा पहुंचते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पास कराने की एवज में 8 लाख लिए थे जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया- जोधपुर रेंज की पुलिस ने ऑपरेशन बेंच वार्मर्स चलाते हुए यह कार्रवाई की है। किरण जाट (25) पत्नी जुंजाराम जाट निवासी केकड़ पुलिस थाना सेड़वा (बाड़मेर) को गिरफ्तार किया गया है। उसका पीहर भूनिया पुलिस थाना धनाऊ में है। किरण के खिलाफ 2021 की रीट भर्ती परीक्षा में बालोतरा थाने में मामला दर्ज हुआ था।

किरण ने पास कराने की एवज में एक अभ्यर्थी से 8 लाख रुपए लिए थे। इसके बाद से ही वह बालोतरा, बाड़मेर, सांचौर, जोधपुर और फतेहपुर (सीकर) में पुलिस से बचने के लिए छुप रही थी। सीकर के खेड़ापा से निकलते हुए रेंज पुलिस की टीम ने इसे पकड़ा।

ससुर ने डांटकर घर से निकाला रेंज आईजी ने बताया- किरण से हुई पूछताछ में सामने आया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद किरण को उसके ससुर ने डांटा भी था और घर से भगा दिया था। इसके बाद उसने अपने बॉयफ्रेंड से मिलना-जुलना शुरू कर दिया। इसके चलते पति से तलाक की नौबत भी आ गई। बॉयफ्रेंड के साथ ही पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर रह रही थी।

राजस्थान की गाड़ी पर दिल्ली की नंबर प्लेट लगा रखी थी विकास कुमार ने बताया- आरोपी किरण ने पुलिस से बचने के लिए राजस्थान की गाड़ी पर दिल्ली की नंबर प्लेट लगा रखी थी। गुजरात के नंबर की गाड़ी का फास्ट टैग इस्तेमाल कर रही थी। पुलिस से बचने के लिए गाड़ी के पीछे पुलिस का लोगो भी लगा रखा था। किरण पुलिस से बचने के लिए मोबाइल भी बदल लेती थी। उसने कुछ समय तक जोधपुर के झालामंड इलाके में भी छुप कर फरारी काटी। पुलिस किरण को कोर्ट में पेश करेगी। इसके बाद उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770