अशोका गार्डन इलाके में बाइक सवार युवकों ने पिता-पुत्र पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में पिता की अंगुली कट गईं। उसके बेटे और बीच-बचाव कराने वाले भी घायल हुए हैं। घटना के सामने आए फुटेज में जमकर मारपीट देखी जा सकती है। पुलिस ने आरिफ और अमन सहित अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार सुभाष कॉलोनी निवासी मदन मोहन शर्मा के घर के बाहर पांच दुकानें बनी हैं।
इन दुकानों के बाहर आरोपी आपस में झगड़ रहे थे। इस बीच एक-दूसरे पर पत्थर भी फेंके। कुछ पत्थर मोहन शर्मा की दुकान पर आकर लगे। समझाने पहुंचे मोहन से ही युवक झगड़ पड़े। मुंहवाद के बाद विवाद शांत हो गया। 15-20 मिनट बाद दोबारा आए आरोपी युवकों ने गालियां देना शुरू कर दिया। मना करने पर मोहन और उसके पुत्र से मारपीट की और तलवार से हमला किया। तलवार का वार रोकने मोहन ने हाथ आगे किया। तलवार की धार से उसकी अंगुली कट गईं। बीच-बचाव कराने आए लोगों से भी मारपीट की गई। झगड़े के बाद आरोपी भाग निकले।