‘मैं अपने प्रेमी के साथ कमरे में थी। देर रात करीब डेढ़ बजे पति सोनू झा ई-रिक्शा लेकर नशे में घर आया। पति के आने की भनक मुझे और मेरे प्रेमी को नहीं लगी। कमरे में आते ही पति सोनू ने मुझे मेरे प्रेमी हरिओम के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया।’
‘इसके बाद पति ने मेरे प्रेमी से मारपीट शुरू कर दी। चूंकि पति नशे में था, इसका फायदा उठाते हुए प्रेमी ने केतली, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। फिर बिजली के तार से उसका गला घोंटा। आखिर में सोनू की मौत को कन्फर्म करने के लिए करंट भी लगाया।’
मामला समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनिया रघुकंठ के गोरियारी वार्ड नंबर 46 का है। मृतक 30 साल का सोनू झा पेशे से ई-रिक्शा चालक था। 8 साल पहले यानी 2017 में सोनू की अस्मिता झा से शादी हुई थी। दोनों दो बच्चों के माता-पिता थे।
वारदात के दौरान सोनू झा का चार साल का बेटा अपनी नानी के घर में था, जबकि बेटी दो दिन पहले ही नानी के घर से आई थी। शुक्रवार की रात हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शनिवार की सुबह अस्मिता झा ने उठने के बाद शोर मचाना शुरू किया कि करंट लगने से सोनू की मौत हो गई। बेटी पहुंची तो कहा कि तुम्हारे पिता हम लोगों को छोड़कर चले गए।

पिता कमरे में पहुंचे, देखा- दीवार पर खून के छींटे थी, बिस्तर भी खून से सना था
मृतक सोनू झा के पिता टूनटून झा ने बताया, ‘जब बहू अस्मिता ने शोर मचाना शुरू किया, तो मैं कमरे में पहुंचा, देखा कि दीवार पर खून के छींटे हैं, बिस्तर भी खून से सना हुआ है। जमीन पर मेरे बेटे सोनू झा का शव पड़ा है, आंखें सूजी हुई थी, पीठ पर डंडे से पिटाई के 10 से 15 निशान थे।’
‘मुझे लग गया कि मेरे बेटे की हत्या की गई है। करंट से उसकी मौत नहीं हुई है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अस्मिता झा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और बेटे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।’
टूनटून झा के मुताबिक, जब मैं कमरे में पहुंचा तो सोनू के शरीर पर सिर्फ अंडरगार्मेंट्स था। सिर पर पीछे से जख्म था। इसके अलावा बांए आंख से खून निकल रहा था। दोनों आंखें सूजी हुई थी। दाहिना हाथ टूटा हुआ था। सोनू के मुंह से खून निकल रहा था। गला घोटे जाने का निशान भी था। इसके साथ उसके बांये हाथ की तरहट्टी जली हुई थी। इसी जगह पर करंट गलाया गया था।
उधर, मौके पर मौजूद मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने पड़ताल शुरू की। दोपहर बाद एएसपी संजय पांडे ने बताया,
सोनू झा के सिर और उंगली पर जख्म के निशान पाए गए हैं। घटनास्थल पर खून भी बिखरा पाया गया है। साथ ही बिजली का नंगा तार भी पाया गया है।
सोनू झा की हत्या की आरोपी उसकी पत्नी अस्मिता झा ने पुलिस को बताया कि मारपीट की घटना में उसके प्रेमी हरिओम को भी चोट लगी है। वारदात के बाद हरिओम फरार हो गया और किसी अस्पताल में वो अपना इलाज करा रहा है।
महिला की इस जानकारी के बाद आरोपी ट्यूशन टीचर प्रेमी हरिओम झा (25) की तलाश जारी है। एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि अभी महिला से पूछताछ जारी है। महिला ने कई अहम जानकारी दी है।
एक साल पहले से ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर आता था हरिओम
सोनू के पिता टूनटून झा ने बताया, ‘मेरी पत्नी की मौत हो चुकी है। मेरे दो बेटे हैं। दोनों अलग-अलग रहते हैं। सोनू टोटो चलाता है और शराब पीने का आदि था। कई बार समझाने के बाद भी वो शराब नहीं छोड़ रहा था। इसी आदत के कारण सोनू और उसकी पत्नी अस्मिता के बीच झगड़ा भी होता था।’
‘अस्मिता अक्सर रूठकर अपने मायके चली जाती थी। कई बार पंचायत कर उसे वापस लाया। पोता चार साल का है, जबकि पोती की उम्र 6 साल है।’
टूनटून झा ने बताया, ‘एक साल पहले से आरोपी हरिओम झा पोता और पोती को ट्यूशन पढ़ाने घर आता था। चूंकि हरिओम दिन में आता था, सोनू घर पर नहीं रहता था। इसी दौरान अस्मिता और हरिओम के बीच अवैध संबंध बना।’
‘छह महीने पहले बेटे ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा था, जिसकी जानकारी उसने अपने पिता सोनू को दी थी। इसके बाद सोनू ने हरिओम और अपनी पत्नी को डांटा था और दोनों बच्चों का ट्यूशन बंद करा दिया था। घर की इज्जत बदनाम नहीं हो इसलिए पुलिस में शिकायत नहीं की। इसी का फायदा उठाकर बहू घर के पिछले दरवाजे से प्रेमी हरिओम को घर बुलाने लगी।’
10 दिन पहले दोनों बच्चों को अपने मायके रख आयी थी अस्मिता
सोनू के पिता ने बताया कि बहू अस्मिता ने 10 दिन पहले ही अपने दोनों बच्चों को मायके घटहो पहुंचा दिया था। वो इस दौरान देर रात तक अपने प्रेमी को घर बुलाती थी। मुझे आशंका है कि हत्या की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के लिए ही अस्मिता ने दोनों बच्चों को हटाया था। हालांकि, दो दिन पहले ही 6 साल की बेटी घर आ गई थी।
टूनटून झा ने बताया कि मैं घर के दरवाजे पर बने एक कमरे में सोता हूं। मेरे कमरे के बाद घर में घुसने के लिए एक ग्रिल लगा है, जिसकी चाबी बहू और बेटे के पास रहता था। देर रात आने पर सोनू खुद ही ग्रिल खोल कर अंदर चला जाता था। उन्होंने बताया कि सुबह करीब छह बजे उसकी बहू ने अंदर से शोर मचाया कि करंट लग गया, करंट लग गया।