शहर में 80 से ज्यादा पैडलर का नेटवर्क तैयार कर ब्राउन शुगर बेचने वाले तस्कर देवगुराड़िया निवासी गुलशन नरगावे को परदेशीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसकी कार में जीपीएस लगाया था। इसके चलते वह जहां भी जाता था, उसकी लोकेशन ट्रेस हो जाती थी। डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार गुलशन बुधवार रात परदेशीपुरा इलाके की मंडी में स्कॉर्पियो से पहुंचा तो उसे गिरफ्तार कर लिया।
उसने टी-शर्ट में 255 ग्राम ब्राउन शुगर छिपा रखी थी। 10 साल पहले वह एक बिल्डर के यहां ड्राइवरी करने बड़वानी से इंदौर आया था। इस दौरान उसकी पत्नी सलोनी का गुलशन के हेल्पर से प्रेम हो गया था। हेल्पर तस्करी करता था। इस वजह से सलोनी भी तस्करी करने लग गई।
इधर, गुलशन ने भी सलोनी से तस्करी करना सीख लिया। परदेशीपुरा टीआई आरडी कानवा ने बताया, गुलशन के खिलाफ पहले से विजयनगर, खजराना, कनाड़िया, राजेंद्रनगर, भंवरकुआं और आजाद नगर में ड्रग्स बेचने और चोरी के मामले दर्ज हैं। पूछताछ में वह रतलाम और जावरा से ड्रग्स लाना कबूल रहा है।