जबलपुर में मंगलवार की सुबह करीब 9:00 बजे एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। महिला का नाम मुस्कान यादव (31) है, जो ओमती थाना क्षेत्र के उड़िया मोहल्ले में रहती थी। आज सुबह जब वह घर के बाहर काम कर रही थी, तभी पड़ोस में ही रहने वाला आरोपी उसके पास पहुंचा और जबरन बात करने लगा। इसी दौरान महिला ने उसकी बातों को अनसुना करते हुए घर के अंदर जाने की कोशिश की, तभी उसने चाकू से हमला कर दिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। सुबह लगभग 11:30 बजे इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
3 महीने से कर रहा था परेशान
वारदात की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ओमती थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ शुरू की। इस दौरान बताया गया कि पड़ोस में रहने वाला गोलू यादव पिछले तीन महीनों से मुस्कान को लगातार परेशान कर रहा था, जिस पर मुस्कान के पति ने भी आपत्ति जताई थी।
आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज है केस
मृतका के पति आनंद यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह जब वह घर पर नहा रहे थे, तभी उन्होंने अपनी पत्नी की चीख सुनी। जैसे ही वह बाहर आए, उन्होंने देखा कि गोलू यादव उनकी पत्नी मुस्कान यादव पर चाकू से हमला कर रहा है। इसके बाद भीड़ के पहुंचते ही गोलू यादव चाकू चमकाते हुए घंटाघर की ओर फरार हो गया।
आनंद यादव का कहना है कि आरोपी गोलू यादव आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ चोरी, मारपीट सहित कई संगीन अपराध दर्ज हैं।




