विधानसभा में योगी बोले- अखिलेश-राहुल एक जैसे
उत्तर प्रदेश में विधायकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य में अब विधायक निधि 5 करोड़ होगी। मुख्यमंत्री योगी ने बजट पर बोलते हुए आखिर में कहा कि विधायक निधि को 5 करोड़ किए जाने की घोषणा करता हूं। बता दें, कांग्रेस विधायक आराधना मोना ने विधायक निधि बढ़ाए जाने की मांग सदन में मुख्यमंत्री से की थी। पहले विधायक निधि 3 करोड़ होती थी। जो अब बढ़कर 5 करोड़ होगी।
UP विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को CM योगी आदित्यनाथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमलावर नजर आए। योगी ने कहा- “नेता प्रतिपक्ष को बताना चाहूंगा कि आज गोबर से अगरबत्ती, धूपबत्ती भी बनती है। अगर पूजा करते तो जरूर जलाते। नेता प्रतिपक्ष अगर गोसेवा करते होते तो भाषण में भी दिखाई देता, लेकिन शायद भैंस वाले दूध का असर भाषण पर ज्यादा दिखाई दिया। गाय का कम दिखाई दे रहा है।”योगी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा- “नेता प्रतिपक्ष ने एक बात कही थी कि उन्होंने अपने समय में एक स्कूल का दौरा किया था। बच्चों से पूछा मैं कौन हूं, तो बच्चे ने कहा- राहुल गांधी। बच्चे मन के सच्चे होते हैं। उसने सोच-समझकर ही कहा होगा। फर्क बहुत ज्यादा नहीं है। इतना है कि राहुल गांधी देश के बाहर देश की बुराई करते है और आप UP के बाहर UP की बुराई करते हैं।