Friday, January 2, 2026
16.1 C
Bhopal

भोपाल के अरेरा हिल्स में युवक की मौत

भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव उसके ही घर में मिला, जबकि परिजनों का दावा है कि मृतक के मुंह से झांक निकल रहा था।

इस घटना के बाद परिजनों ने सीधे तौर पर हत्या की आशंका जताई है। मृतक के भाई का कहना है कि युवक की मोहल्ले के ही एक व्यक्ति से पुरानी रंजिश चल रही थी और पहले उस पर जानलेवा हमला भी हो चुका है, जिसकी FIR दर्ज है। ऐसे में परिवार इसे सामान्य मौत मानने को तैयार नहीं है।

वहीं, पुलिस फिलहाल मामले को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

घर में बेहोशी की हालत में मिला अरेरा हिल्स थाना पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान विक्की सिलावट (21) के रूप में हुई है, जो भीम नगर क्षेत्र में खेल छात्रावास के पास रहता था। गुरुवार देर रात विक्की घर में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था।

जब उसके भाई विकास काम को यह जानकारी मिली तो उसने जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा था। परिजनों के अनुसार, विक्की के मुंह से झांक निकल रहा था, जिससे उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

भाई का आरोप- पुरानी रंजिश में की गई हत्या भाई विकास का कहना है कि विक्की की मोहल्ले के ही एक युवक से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। कुछ समय पहले उसी युवक ने विक्की पर चाकू से हमला किया था। इस मामले में विक्की ने संबंधित युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास की एफआईआर भी दर्ज कराई थी।

विकास का दावा है कि विक्की आत्महत्या नहीं कर सकता। उसे न तो किसी तरह का मानसिक तनाव था और न ही उसने कभी ऐसा कोई संकेत दिया। भाई को आशंका है कि या तो विक्की का गला दबाया गया है या फिर उसे कोई जहरीला पदार्थ पिलाया गया है, जिससे उसकी मौत हुई।

पुलिस ने किया मर्ग कायम अरेरा हिल्स थाना पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत स्वाभाविक है। जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है या फिर किसी तरह की हिंसा का मामला है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

होटल में वेटर का काम करता था विक्की परिजनों के मुताबिक, विक्की एक होटल में वेटर के रूप में काम करता था और नियमित रूप से ड्यूटी पर जाता था। वह परिवार का जिम्मेदार सदस्य था और अपने काम को लेकर गंभीर रहता था। भाई का कहना है कि विक्की शराब पीता था, लेकिन कभी झगड़ा या विवाद नहीं करता था।

न ही उसका किसी और से कोई विवाद था, सिवाय उस युवक के, जिसके खिलाफ उसने पहले एफआईआर कराई थी। क्योंकि आरोपी ने उसपर चाकू से हमला किया था।

Hot this week

भोपाल के 35 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 35 इलाकों में शनिवार को 3...

जुए में रकम हारने के बाद गार्ड का सुसाइड

बिलखिरिया इलाके में जुए में 70 हजार रुपए हार...

भोपाल में जेसीबी की टक्कर से युवक की मौत

भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में एक जेसीबी ने...

भोपाल में ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े चोरी

भोपाल के सबसे व्यस्त और संवेदनशील इलाकों में शामिल...

अंबेडकर की तस्वीर जलाने पर FIR

ग्वालियर में डॉ. भीमराव अंबेडकर का फोटो जलाने और...

Topics

भोपाल के 35 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 35 इलाकों में शनिवार को 3...

जुए में रकम हारने के बाद गार्ड का सुसाइड

बिलखिरिया इलाके में जुए में 70 हजार रुपए हार...

भोपाल में जेसीबी की टक्कर से युवक की मौत

भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में एक जेसीबी ने...

भोपाल में ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े चोरी

भोपाल के सबसे व्यस्त और संवेदनशील इलाकों में शामिल...

अंबेडकर की तस्वीर जलाने पर FIR

ग्वालियर में डॉ. भीमराव अंबेडकर का फोटो जलाने और...

इंदौर में डॉक्टर के साथ मारपीट, महिला मित्र से अभद्रता

भंवरकुआ थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के साथ मारपीट...

नाम बदलकर युवती से दोस्ती, फिर दुष्कर्म किया

इंदौर के पास बड़गोदा थाना क्षेत्र में एक युवती...

भोपाल में राजू ईरानी की तलाश में 6 राज्यों की पुलिस

भोपाल के ईरानी डेरा अमन कॉलोनी के प्रमुख कुख्यात...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img