आपका एम.पी

एक एम के चक्कर में घनचक्कर बना भंवरलाल, दो साल से नहीं मिली पीएम सम्मान निधि

करीबी गांव छीरखेड़ा का 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान भंवरलाल अहिरवार आधार कार्ड में अपने नाम की स्पेलिंग में एम लग जाने से बैंक के चक्कर लगाते- लगाते घनचक्कर हो गया लेकिन उसे दो साल से प्रधानमंत्री सम्मान निधि की हर तीन माह में मिलने वाली दो- दो हजार रुपये की राशि नहीं मिली। मंगलवार को तहसीलदार केएन ओझा ने इस बुजुर्ग की परेशानी को गम्भीरता से लेते हुए सम्मान निधि के पोर्टल में एम जोड़ दिया। जिससे उसे अगली क़िस्त मिलना शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की शुरुआत की थी। इसी योजना में चार बीघा जमीन के किसान छीरखेड़ा निवासी भवरलाल का पंजीयन हुआ था। उसे पंजीयन के बाद वर्ष 2019 अक्टूबर तक तो सम्मान निधि की दो- दो हजार रुपये की क़िस्त मिली लेकिन उसके बाद आधार कार्ड अनिवार्य कर देने से उसकी क़िस्त अटक गई। भवरलाल के आधार कार्ड पर भम्वर लाल लिखा हुआ था जबकि पंजीयन के पोर्टल पर भवरलाल अंग्रेजी में लिखा था। इस नाम मे अंग्रेजी का एम शामिल नही था, जिसकी वजह से पोर्टल पर भवरलाल की सम्मान निधि की राशि प्रदर्शित नहीं हो रही थी। बुजुर्ग भवरलाल दो साल से अधिक समय से बैंक और तहसील के चक्कर लगाते रहा लेकिन कोई अधिकारी उसकी समस्या समझने को तैयार नहीं थे। दो दिन पहले विदिशा तहसीलदार ग्रामीण केएन ओझा फसल गिरदावरी के सत्यापन के लिए छीरखेड़ा गए थे। वहां उन्हें भवरलाल ने अपनी परेशानी बताई थी। जिस पर ओझा ने उसे मंगलवार को तहसील कार्यालय बुलवाया। यहां जब दस्तावेजों की जांच की तो एम का चक्कर समझ आया। ओझा ने बताया कि उन्होंने किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर आधार कार्ड में दर्ज नाम के अनुसार एम जुड़वा दिया है। अब उनका नाम पोर्टल पर दिखाई देने लगा है। अगली बार से उन्हें सम्मान निधि की राशि मिलने लगेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770