कैशबुक, खाद स्टाक और वितरण रजिस्ट्रर खंगालकर रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी
सोमवार को सारंगपुर तहसीलदार सौरभ वर्मा, राजस्व निरीक्षण केएल चौहान, हल्का पटवारी शहजाद खान, राजेंद्र टेटवाल के दल ने एसडीएम आरएम त्रिपाठी के निर्देशन पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पड़ाना, मगरना एवं धनोरा का आकस्मिक दौरा किया और रिकार्डो की जांच की गई। तहसीलदार वर्मा ने पड़ाना सोसायटी में सहायक प्रबंधक देवकरण खाती एवं सेल्समैन जोरावर खाती की मौजूदगी में सोसायटी के कैश बुक, सहायक कैश बुक के अलावा खाद स्टाक रजिस्ट्रर तथा वितरण रजिस्ट्रर की जांच की। इसके बाद दल मगराना और फिर धनोरा सोसायटी पहुंचा और वहां भी रिकार्ड खंगाला गया। पड़ाना में तहसीलदार वर्मा ने किसानों से केसीसी ऋण मिलने के बारे में चर्चा की। और किसान गोवर्धन खातीन, एलमसिंह परमार, मांगीलाल खाती एवं महेश खाती ने जानकारी ली। सभी ने कहा कि ऋण राशि हमें प्राप्त हुई है। इस दौरान पड़ाना में सोसायटी प्रबंधक सुरजसिंह सोलंकी, सहायक प्रबंधक देवकरण खाती एवं सेल्समैन जोरावर खाती, सहायक संजय भिलाला एवं सुभाष खाती आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार जिले के एक दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सामने किसानों ने खाद, बीज व नगदी वितरण में समितियों की गड़बड़ियों शिकायत की थी। इन शिकायतों को सुनने के बाद सीएम ने कलेक्टर को कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिसके बाद जिला कलेक्टर के आदेश पर सारंगपुर ब्लॉक में भी इसका असर दिखाई दे रहा है। सारंगपुर में एसडीएम आरएम त्रिपाठी के आदेश पर अधिनस्त अमला कार्रवाई कर रहा है।
तहसीलदार सौरभ वर्मा ने बताया कि हमारे द्वारा आज पड़ाना, धनोरा और मगराना प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति की जांच की गई। रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।