कलेक्टर नीरज सिंह ने निवेशकों का करोड़ों रुपये हड़पने वाली चिटफंड कंपनी पिनकान समूह पर बड़ा एक्शन लिया है। पिनकान ग्रुप कोलकाता द्वारा जिले के निवेशकों से की गई ठगी के विरुद्ध मिली शिकायतों के बाद सिंह ने समूह की 13 संपत्तियों और नौ बैंक खातों को फ्रीज करने के आदेश दिए हैं।
चार चिटफंड कंपनियों के 930 निवेशकों की करीब 5.50 करोड़ रुपये की राशि वापसी सुनिश्चित करने हेतु यह कार्रवाई की गई है। निवेशकों के अधिवक्ता रमेश के साहू ने बताया कि एलआरएन फाइनेंस, एलआरएन प्रोड्यूसर, उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी एवं ग्रीनेज फूड लिमिटेड चिटफंड कंपनी ने मध्यप्रदेश में 14 शाखाओं के माध्यम से करीब 80 करोड़ रुपये की राशि हड़पी है।
मनोरंजन राय है मास्टरमाइंड
चिटफंड कंपनी पिनकान ग्रुप का मास्टर माइंड मनोरंजन राय बताया जाता है, जिसने विनय सिंह एवं हरि सिंह सहित कई सहयोगियों के माध्यम से कई कंपनियों और सोसाइटियों का निर्माण किया। पूरे देश में करीब 1000 करोड़ रुपये की ठगी निवेशकों से की गई है। अधिक ब्याज और उत्पाद देने का लालच देने वाले पिनकान ग्रुप ने कई कंपनियों और समितियों के नाम बदले, एक कंपनी में जमा राशि को दूसरी कंपनी में डायवर्सन कर राशि का दुरूपयोग किया। वापसी की तारीख से पहले कंपनी कार्यालय बंद कर देती थी॥ साहू ने कहा कि मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत शिवानी चौधरी,संगीता राठौर, अतुल मालवीय, आशीष पाल समेत 930 निवेशकों की ओर से प्रकरण पेश किया गया है। कलेक्टर के आदेश के बाद निवेशकों ने राहत की सांस ली।