आपका एम.पी

जबलपुर के सराफा बाजार में छत्‍तीसगढ़ पुलिस की दबिश, चोरी के जेवर खरीदने वाले दो संदेहियों को साथ ले गई

छत्तीसगढ़ की मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने सराफा बाजार में दबिश देकर दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। जिन्हें पुलिस साथ लेकर छत्तीसगढ़ रवाना हो गई। घटना चोरी के जेवरों की खरीदी और दलाली से जुड़ी है। इस दौरान कोतवाली थाने में भी बवाल मचा। जहां चोरी के जेवरों की खरीदी और बीच में दलाली करने वाले व्यापारियों में मारपीट हो गई। जानकारी के मुताबिक करीब 15 दिन पूर्व मनेन्द्रगढ़ में एक सूने मकान से लाखों के जेवर चोरी हुए थे। चोरी के आरोप में पुलिस ने मुन्ना सिंह और उसकी बहन को हिरासत में लिया था। उसने बताया कि चोरी के जेवर जबलपुर के सराफा बाजार में बेचे हैं। उसने जबलपुर के एक सराफा व्यापारी का नाम बताया जिसने जेवरों को बेचने में बिचौलिए की भूमिका निभाई थी। पुलिस टीम जबलपुर पहुँची और कोतवाली पुलिस के साथ सराफा बाजार में दबिश देकर बिचौलिए को पकड़ लिया। जिसके बाद तीन व्यापारियों को हिरासत में लिया गया। इस मामले में कई सराफा व्यापारी विरोध पर उतारू थे। परंतु पुलिस संदेहियों को लेकर छत्तीसगढ़ रवाना हो गई। चोरी के बेचे गए जेवर भी जब्त किए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जहरीली शराब बेचते पकड़ाया निगरानी बदमाश, चोरी का सामान मिला: ओमती व माढ़ोताल में चोरी के प्रकरण में फरार बेलबाग के निगरानी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पांच लीटर जहरीली शराब बेचते हुए पकड़ा गया। उसके कब्जे से चोरी के लाइट झूमर जब्त किए गए हैं। उसने संध्या वाटिका मैरिज हाल से दो झूमर तथा ओमती में ठगी की घटनाएं स्वीकार की हैं। माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अरुण जाट 52 वर्ष निवासी कंजड़ मोहल्ला घमापुर बेलबाग पाटन रोड करमेता में एक मैरिज हाल के पास जहरीली शराब बेच रहा है। घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। उसके पास मिली कुप्पी में पांच लीटर जहरीली शराब भरी थी। शराब को तीक्ष्ण बनाने के लिए वह उसमें यूरिया समेत अन्य रासायनिक पदार्थ मिलाता था। उसके खिलाफ धारा 49 ए आबकारी एक्ट की एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तारी की गई। पूछताछ में उसने बताया कि 24 जनवरी को उसने माढ़ोताल स्थित मैरिज हाल से दो झूमर चोरी किए थे। जिन्हें उसके घर से जब्त किए गए। उसके खिलाफ बेलबाग थाने में अवैध वसूली, मारपीट, जुआ, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर राहगीर को मौत के घाट उतारने के सात प्रकरण दर्ज हैं। ओमती में दर्ज चोरी के प्रकरण में भी वह फरार था।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770