आपका एम.पी

तहसीलदार ने नशा मुक्ति की दिलाई शपथ

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर रविवार को शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर तहसीलदार ने नशा मुक्ति की दिलाई शपथ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शहीद दिवस के अवसर पर तहसील कार्यालय परिसर में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों का स्मरण करते हुए सुबह 11 बजे सभी कार्य और गतिविधियों को विराम देकर दो मिनट का मौन सायरन बजाकर किया गया। मौन धारण के लिए 10 बजकर 59 मिनट पर प्रथम सायरन एक मिनट तक बजाया गया। फिर दो मिनट के बाद 11 बजकर दो मिनट से 11 बजकर तीन मिनट तक ऑल क्लियर सायरन बजाया गया। सिग्नल सुनकर जो व्यक्ति जहां मौजूद थे, उन्होंने वहीं खड़े होकर मौन धारण किया। तहसीलदार लाखन सिंह चौधरी सहित समूचे स्टाफ ने मौन धारण किया। इस अवसर पर तहसीलदार चौधरी ने बताया कि गांधीजी सदैव स्वदेशी और स्वराज के समर्थक रहे। उन्होंने विदेशी वस्तुओं की होली जलाकर देश को स्वावलंबन व स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया। तहसीलदार चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की मूल समस्याएं सड़क, बिजली, पानी एवं स्वास्थ्य को दुरुस्त करने का सपना वर्तमान समय में साकार हो रहा है। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर तहसीलदार चौधरी ने परिसर में स्वच्छता का संदेश दिया। यहां सफाई के साथ ही स्वच्छता का संकल्प लिया। आपने बताया कि वह अपने आसपास या अन्य जगह लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। क्योंकि स्वच्छता से ही बीमारियां दूर होगी। इस अवसर पर नाजिर जीएल विश्वकर्मा, सतीश पंडिया, प्रदीप जायसवाल, लाखनसिंह सौलंकी, लोकेंद्र तिवारी, धर्मसिंह वर्मा पटवारी आदि उपस्थित थे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770