तेजी के बाद मुनाफावसूली की बिक्री, चांदी 900 रुपये गिरी
शेयर मार्केट में मंगलवार को भी भारी उठापटक दिखी। हालांकि बाजार आंशिक सुधार के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर यूक्रेन में नाटों की सेना भेजने के बाद भूराजनैतिक तनाव बढ़ रहा है। कीमती धातुओं को सपोर्ट है लेकिन फेड की ब्याज दर बढ़ाने के संकेत निवेशकों को सावधान भी कर रहे हैं। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू वायदा मार्केट में चांदी वायदा टूट गया। दरअसल एक-दो दिन की मजबूती के बाद चांदी में मुनाफावसूली की बिकवाली बढ़ गई जिससे इंदौर में चांदी 900 रुपये टूटकर 64700 रुपये प्रति किलो रह गई।
विदेशों में भी चांदी 44 सेंट टूटकर 2386 सेंट प्रति और रह गई। हालांकि चांदी में लंबी मंदी के आसार कम है क्योंकि चांदी में ओद्यौगिक क्षेत्रों की पूछताछ बराबर बनी हुई है। सोने में वैवाहिक सीजन वालों की सीमित रूप से पूछपरख बनी रहने से भाव में सुधार रहा। इंदौर में सोना 50 रुपये सुध्ारकर 50100 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। विदेशों में भी सोना मजबूत बोला गया। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1843 नीचे में 1838 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.86 नीचे में 23.71 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
बंद भाव : इंदौर में सोना केडबरीरवा 50100 सोना (आरटीजीएस) 50100 सोना 22 कैरेट (91.60) 45890 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोमवार को सोना 50050 रुपये पर बंद हुआ था। इध्ार, चांदी चौरसा 64700 चांदी कच्ची 64700 चांदी (आरटीजीएस) 64600 रु. प्रति किलो रह गई। मंगलवार को चांदी 65600 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा : सोना स्टैंडर्ड 50150, सोना रवा 50050, चांदी पाट 64700, चांदी टंच 64600, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।
रतलाम सराफा : चांदी चौरसा 64400, टंच 64500, सोना स्टैंडर्ड 50100 रवा 50050 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।