आपका एम.पी

मध्‍य प्रदेश में पहले चरण की काउसिलिंग में ही एमबीबीएस, बीडीएस की 4593 सीटों में से 4000 आवंटित

प्रदेश के सरकारी एवं निजी मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए पहले चरण की सीटों का आवंटन सोमवार को कर दिया गया। इसमें कुल 4593 सीटों में से 4000 सीटें आवंटित कर दी गई हैं। अब देखना यह है कि आवंटित सीटों में कितनी उम्मीदवार दाखिला लेते हैं और कितने अपग्रेडेशन का विकल्प देते हैं।बची हुई 593 सीटों में से निजी कॉलेजों की बीडीएस की 385 सीटें, एनआरआइ मिलाकर एमबीबीएस की 149 सीटें, सरकारी मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस की 66 और बीडीएस की 3 सीटें शामिल हैं। निजी कॉलेजों में एनआरआइ कोटे की 245 सीटों में से 170 आवंटित हो गई हैं।बची हुई सीटों और पहले दौर में आवंटित सीटों में दाखिला नहीं लेने के बाद खाली सीटों को दूसरे चरण की काउंसलिंग में भरा जाएगा। गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल की 250 सीटों में से 198 सीटें आवंटित कर दी गई हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में सिर्फ मध्यप्रदेश के मूल निवासी उम्मीदवारों को ही सीटें आवंटित की गई हैं। च्वाइस फिलिंग सिर्फ मध्य प्रदेश के मूल निवासी उम्मीदवारों से कराई गई थी। दूसरे चरण में च्वाइस फिलिंग में बाहरी उम्मीदवार भी शामिल हो सकेंगे, लेकिन सीट आवंटन सबसे पहले मध्य प्रदेश के मूल निवासी उम्मीदवारों को ही किया जाएगा।

कहां कितनी सीटें आवंटित

गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल–198

एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर–176

जीआरएमसी ग्वालियर–162

शासकीय मेडिकल कॉलेज जबलपुर–143

एसएस मेडिकल कॉलेज रीवा–117

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर–101

शासकीय मेडिकल कॉलेज विदिशा–147

शासकीय मेडिकल कॉलेज दतिया–97

शासकीय मेडिकल कॉलेज खंडवा–94

शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल–79

शासकीय मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा-80

शासकीय मेडिकल कॉलेज शिवपुरी- 78

शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम–147

प्रदेश में कुल सरकारी मेडिकल कॉलेज –13

प्रदेश में कुल निजी मेडिकल कॉलेज– 10

सरकारी डेंटल कॉलेज–1निजी डेंटल कॉलेज-13

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770