आम आदमी पार्टी (आप)के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं है। एक साक्षात्कार में दिल्ली के सीएम ने कहा कि साल 2024 में अगले प्रधानमंत्री बनने की रेस में वो नहीं हैं। साक्षात्कार में अरविंद केजरीवाल से भविष्य में उनके राजनीतिक लक्ष्य को लेकर सवाल पूछा गया था। जबकि ममता बनर्जी ने कह दिया है कि टीएमसी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
इस सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ‘मैं साल 2024 में पीएम पद की रेस से बाहर हूं। अरविंद केजरीवाल ऐसे किसी भी रेस का हिस्सा नहीं हैं।’ TV Today के एक कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मेरा सिर्फ एक लक्ष्य है। हम देश को आगे बढ़ाना चाहते है। हम पहले यह सोचते थे कि यह नहीं हो सकता है। लेकिन दिल्ली में सत्ता संभालने के बाद हमने इन सात सालों में हमने स्कूल और अस्पतालों की हालत ठीक की है, बिजली-पानी मुफ्त में दिया है। हमने बताया है कि हमारे राजनेता हमें पहले बेवकूफ बनाते थे।’
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने अपना करियर छोड़ कर राजनीति ज्वाइन किया थ। अगर राजनीतिक पार्टियां अच्छा काम करती हैं तो उससे उम्मीद की जाती है कि आप अच्छा काम करेंगे। अलग-अलग राज्यों के लोग हमारा काम देख कर हमें बुलाएंगे।’ बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस सहित अन्य दलों के समर्थकों व कार्यकर्ताओं से न सिर्फ उनके खुद के, बल्कि तटवर्ती राज्य के भविष्य के लिए भी गोवा विधानसभा चुनाव में ‘आप’ के पक्ष में मतदान करने की अपील की।