Wednesday, September 17, 2025
23.6 C
Bhopal

विक्रम विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 6 मार्च को

विक्रम विश्वविद्यालय ने गुरुवार को पीएचडी की रिक्त 422 सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया। कहा है कि प्रवेश परीक्षा 6 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट यानी आब्जेक्टिव होंगे। प्रवेश के लिए आवेदन विक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर बिना विलंब शुल्क 2000 रुपये के साथ 22 फरवरी तक और विलंब शुल्क 500 के साथ 28 फरवरी तक जमा किए जा सकेंगे।

मालूम हो कि यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) के नए नियम और कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पांडेय के विशेष प्रयासों से विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रमों के साथ रिसर्च गाइड की संख्या भी बढ़ी है। परिणाम स्वरूप इस बार विभिन्ना विषयों में पीएचडी की रिक्त सीटों की संख्या भी बढ़ गई है। पिछले वर्ष जहां विश्वविद्यालय सिर्फ 216 सीटों पर प्रवेश परीक्षा ले पाया था, वो सीटें इस साल बढ़कर 422 हो गई है। करीब दो दशक बाद इंजीनियरिंग में पीएचडी करने का अवसर भी खुला है। शिक्षा विषय में भी कई सालों बाद 77 सीटे पीएचडी की रिक्त हुई है। परीक्षा केंद्र कला संकाय, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए सुमन मानविकी भवन होगा। विज्ञान, जीव विज्ञान और अन्य सभी संकाय के लिए परीक्षा केंद्र भौतिकी अध्ययनशाला होगा।

रिसर्च गाइड की संख्या बढ़ाने को गत वर्ष की थी कार्रवाई

रिसर्च गाइड यानी निर्देशक की संख्या बढ़ाने को विक्रम विश्वविद्यालय ने गत वर्ष पात्र प्रोफेसरों से आवेदन बुलवाए थे। इससे रिसर्च गाइड की संख्या 105 से 136 हो गई थी। बताया गया है कि दो साल पहले तक विश्वविद्यालय में शोध कराने वाले गाइड की संख्या 450 से घटकर 105 के आसपास रह गई थी। इसके प्रमुख कारण प्राध्यापकों की नई नियुक्ति न होना, स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) के नए नियम के कारण कई गाइडों की पात्रता समाप्त होना रहे। उल्लेखनीय है कि विक्रम विश्वविद्यालय में साल 2012 में पीएचडी की 1250 सीटों पर एडमिशन के लिए चयन परीक्षा हुई थी। जबकि पिछले वर्ष 2021 में 216 सीटों पर और इसके पहले साल-2020 में 118 सीटों पर प्रवेश परीक्षा हुई थी।

विवि का हिंदी पर जोर, मगर पात्रता की जानकारी अंग्रेजी में

विक्रम विश्वविद्यालय अपने कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने पर जोर देता आया है। बावजूद पीएचडी प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना में प्रवेश परीक्षा देने के लिए जो पात्रता निर्धारित है, उसकी संपूर्ण जानकारी अंग्रेजी में प्रसारित की गई है। विद्यार्थी अधिसूचना को विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img