Wednesday, September 17, 2025
23.6 C
Bhopal

करें न धरें, तरकस पहने फिरें, जानिए योगी आदित्यनाथ ने किसके लिए कही ये बात

UP Vidhan sabha chunav: यूपी विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत लगा दी है। हर नेता विपक्ष दल पर करारे हमले बोल रहा है। ताजा खबर योगी आदित्यनाथ से जुड़ी है। यूपी के सीएम ने अलग अंदाज में विपक्ष दलों पर हमला बोला है। योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एक कहावत है, “करें न धरें, तरकस पहने फिरें…” पूरे विपक्ष का यही हाल है! सत्ता में रहे तो कुछ करा न धरा, अब चुनाव के समय सब ‘तरकस’ पहने फिर रहे हैं। वहीं एक अन्य ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के उस बयान पर हमला बोला, जिसमें सपा प्रमुख ने कहा था कि वो पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानते हैं। योगी ने लिखा, ‘जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए। वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है।’

तीसरे चरण के लिए नामांकन की अधिसूचना आज

इस बीच, भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी करेगा। भाजपा शासित राज्य में तीसरे चरण के मतदान में 16 जिलों के कुल 59 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) अजय कुमार शुक्ला के अनुसार, तीसरे चरण की अधिसूचना रात साढ़े ग्यारह बजे जारी की जाएगी। सोमवार को पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की जांच की गई। कोविड -19 स्थिति को देखते हुए, सर्वोच्च चुनाव निकाय ने अपने वेब पोर्टल – suvidha.eci.gov.in के माध्यम से उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा बढ़ा दी है।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img