डीएवीवी इंदौर की बीए, बीकाम और बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षा मार्च तीसरे सप्ताह में
सत्र 2021-22 की परीक्षा को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) ने तैयारियां शुरू कर दी है। स्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की आफलाइन परीक्षा मार्च तीसरे सप्ताह से रखी जाएगी। इसके लिए छात्र-छात्राओं से आनलाइन आवेदन मांगे हैं। बिना विलम्ब शुल्क जमा किए विद्यार्थी 10 फरवरी तक आनलाइन फार्म भर सकते है। अधिकारियों के मुताबिक फरवरी पहले सप्ताह में बैठक होगी, जिसमें परीक्षाओं को लेकर तारीख तय की जाएगी।
बीए, बीकाम और बीएससी सहित अन्य स्नातक पाठ्यक्रम की वार्षिक परीक्षाएं मार्च से जून के बीच करवाई जाएगी। मार्च तीसरे सप्ताह से अंतिम वर्ष की परीक्षा होगी। छात्र-छात्राओं को 10 फरवरी तक परीक्षा फार्म भरना है। विश्वविद्यालय पांच से आठ फरवरी के बीच परीक्षा के संबंध में अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें टाइम टेबल जारी किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी ने कहा कि मार्च से यूजी अंतिम वर्ष की परीक्षा करवाएंगे, जो 15 अप्रैल तक खत्म करेंगे। पेपर होते ही विद्यार्थियों का मूल्यांकन शुरू किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष का रिजल्ट मई तक जारी करने की डेडलाइन रखी है।
जून में फर्स्ट ईयर की परीक्षा
विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षाओं को लेकर रुपरेखा बनाई है। अंतिम वर्ष के बाद बीए, बीकाम और बीएससी सेकंड ईयर की परीक्षा होगी। अप्रैल-मई के बीच पेपर होंगे। अधिकारियों के मुताबिक यूजी फर्स्ट ईयर में नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। उसके मुताबिक इनकी परीक्षा करवाई जाएगी। इसके लिए पेपर भी अलग से तैयार होंगे। जून में परीक्षा रखी जाएगी। उनके मुताबिक नई नीति के हिसाब से विद्यार्थियों का मूल्यांकन होगा। डीएवीवी इसके लिए नया रिजल्ट का साफ्टवेयर भी बना रहा है।