अचलेश्वर की दान पेटियों ने उगला खजाना:रुपए गिनने 35 लोगों की लगाई थी ड्यूटी, मशीनों से भी गिना फिर भी पूरी नहीं हुई
ग्वालियर में चर्चित अचलेश्वर महादेव मंदिर की दान पेटियां खोली गई हैं। 13 दान पेटियों में लाखों रुपए का दान निकला है। 2 हजार से लेकर 10 के नोट इतनी संख्या में मिले हैं कि उनको गिनने के लिए जिला प्रशासन, मंदिर ट्रस्ट से जुड़े 35 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके बाद भी 10 के नोट, 10 और 5 के सिक्कों की गिनती अभी तक नहीं हो सकी है। गिरती जल्दी करने के लिए नोट गिनने वाली मशीनें भी लगाई गई हैं। इसके बाद भी गुरुवार शुरू हुआ नोटों की गिनती का काम शुक्रवार को भी पूरा नहीं हो पाया है।
अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास की 13 दान पेटियां तीन महीने बाद खोली गई हैं। दान राशि की गिनती गुरुवार शाम से शुरू हुई और रात तक भी पूरी नहीं हो सकी तो बाकी रकम को दो बोरी में भरकर न्यास दफ्तर में ही सील करके रखवा दिया गया। शुक्रवार फिर गिरनी शुरू हो गई है। SDM लश्कर अनिल बनवारिया व तहसीलदार नीना गौर ने बताया कि रात तक 57 हजार 980 रुपए के दान की गिनती हो चुकी थी। नोट गिनने के लिए मशीन का भी उपयोग किया गया। बनवारिया ने बताया कि इससे पहले दान पेटियां 31 अक्टूबर 2021 को खोली गई थीं
35 लोगों की ड्यूटी लगाई थी गिनने के लिए
– अचलेश्वर मंदिर की 13 दान पेटियों में निकले पैसों की गिनती के लिए बैंक, न्यास व नोट राजस्व अमले के 35 लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी। साथ ही मशीनों से भी नोटों की गिनती की गई, लेकिन नोटों को दान पेटियों से निकाल कर उनकी गड्डी बनाने में काफी समय लग गया। जिस कारण गिनती पूरी नहीं हो पाई