आपका एम.पी

इंदौर में वायदा टूटने से सोना 250 और चांदी 550 रुपये नरम

 रुस और यूक्रेन ने सीज फायर का एलान कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय तनाव घट रहा है वहीं कच्चा तेल आठ वर्षों के उच्च स्तर पर है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की मुनाफावसूली की बिकवाली आने और निवेशकों की पूछताछ कम होने से सोने और चांदी की कीमतों में नरमी रही। इसके चलते गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने में 1.12 फीसद की जोरदार गिरावट आई है। वहीं चांदी के भाव में भी कमी आई है। इससे इंदौर में सोना 250 रुपये टूटकर 49850 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 550 रुपये घटकर 64150 रुपये प्रति किलो रह गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कामेक्स पर सोना ऊपर में 1822 नीचे में 1809 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.58 नीचे में 23.08 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। स्थानीय सराफा बाजार में सोने के दाम दबने से लग्नसरा वालों की गहनों में पूछताछ अच्छी देखने को मिल रही है।

बंद भाव : इंदौर में सोना केडबरी-रवा 49850 सोना (आरटीजीएस) 49850 सोना 22 कैरेट (91.60) 45660 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। बुधवार को सोना 50100 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 64150 चांदी कच्ची 64250 चांदी (आरटीजीएस) 64000 रु. प्रति किलो रह गई। बुधवार को चांदी 64700 रुपये पर बंद हुई थी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770