आपका एम.पी

चोरी के एटीएम से आइफोन बुक कराया, बागसेवनिया पुलिस ने वेबसाइट पर पता खाेजकर चोर को पकड़ा

भोपाल। बागसेवनिया के सुरेंद्र पैलेस से महिला के पर्स के अंदर रखा छोटा पर्स चुरा कर एटीएम से पचास हजार रुपये चुराने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को पर्स में एटीएम के साथ एक डायरी भी मिली थी। डायरी में लिखे पासवर्ड के आधार पर आरोपित ने पचास हजार रुपये निकाल लिए थे, उसके बाद उसने आनलाइन आइफोन बुक किया, लेकिन ओटीपी के कारण भुगतान नहीं होने के कारण उसे बुकिंग निरस्त करनी पड़ी। इससे पुलिस को अहम सुराग मिल गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस के अनुसार अर्चना सिंह पिता सुभाष सिंह (58) होशंगाबाद रोड, मिसरोद में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि गत 2 जनवरी को वह सुरेंद्र पैलेस गई थी, वहां कुछ खरीदारी कर घर आ गई थी। चार जनवरी तक

उनके खाते से पचास हजार रुपये निकल चुके थे। अर्चना को रुपये निकलने की जानकारी नहीं थी। इस बीच उनकी बेटी ने मोबाइल में रुपये निकलने का मैसेज देखा और उनका एटीएम ब्लाक कराया। एटीएम बंद कराने के बाद पुलिस में शिकायती आवेदन दिया गया था। आवेदन जांच के बाद पुलिस ने बैंक डिटेल निकाली तो पता चला कि पचास हजार रुपए सलैया के एसबीआई और रोहित नगर के यूनियन बैंक एटीएम से निकाले गए है। पुलिस को एटीएम से फुटेज भी मिले हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस ने शेर सिंह सिलावट उर्फ शिवा (29) निवासी उदयपुरा, रायसेन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पर्स चुराकर एटीएम से रुपये निकालने की वारदात कबूल ली है।

आइफोन के कारण आया पुलिस के हाथ

आरोपित शेर सिंह ने उस चुराए एटीएम से आनलाइन आइफोन बुक कर दिया था। जब उसको भुगतान करते समय ओटीपी उस मोबाइल पर पहुंचा तो इसकी जानकारी महिला ने पुलिस को दे दी। पुलिस ने जांच की तो उस आनलाइन वेबसाइट का पता किया। उसमें कार्ड का उपयोग किया गया था। जिस पर आरोपित ने आइफोन को आर्डर किया था। बाद में उसने उसे निरस्त कर दिया था। इसमें उस पार्सल पहुंचाने का

पता आ गया था। इसके पुलिस आरोपित तक पहुंच गई।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770