आपका एम.पी

जबलपुर में युवक को रौंदकर चालक भागा, मेट्रो बस में तोड़फोड़

 मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंदने के बाद चालक मेट्रो बस को छोड़कर भाग गया। सिर के ऊपर से बस का पिछला पहिया गुजरने के कारण युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित नागरिकों ने मेट्रो बस में तोड़फोड़ कर दी। घटना रविवार शाम गोहलपुर-शांतिनगर मोड़ की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। एफआइआर दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

गोहलपुर थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि त्रिमूर्ति नगर निवासी प्रियांश राय 20 वर्ष रविवार शाम मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। वह शांतिनगर मोड़ तक पहुंचा था जहां शांतिनगर से दमोहनाका-रद्दी चौकी मार्ग की ओर जा रही मेट्रो बस एमपी 20 पीए 0476 के चालक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद प्रियांश उछलकर बस के पिछले पहिए के नीचे आ गया। बस का चका सिर के ऊपर से निकल गया जिससे मौके पर ही प्रियांश की मौत हाे गई। इस दौरान लोग आक्रोशित हो उठे और बस में तोड़फोड़ कर दी गई। सड़क पर चारों ओर बस की खिड़कियों में लगे कांच बिखर गए। मौके पर काफी देर तक गहमा गहमी का माहौल बना रहा। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा है। चालक बस छोड़कर भाग गया था जिसकी तलाश की जा रही है। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही प्रियांश के स्वजन मौके पर पहुंचे और उसका रक्तरंजिश शव देकर वे रोने बिलखने लगे।

केबिन काटकर निकाला गया पंजाब निवासी ट्राला चालक का शव: सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसे तेज रफ्तार ट्राला चालक की मौत हो गई। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के पिछले हिस्से में घुसने के बाद ट्राला पिचक गया। केबिन से चालक का शव निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी व हाइड्रा मशीनों का उपयोग करना पड़ा। घटना बेहर पनागर में एनएच-30 बायपास के समीप की है। पनागर थाना प्रभारी आरके साेनी ने बताया कि मुर्गियों का दाना लेकर जबलपुर की तरफ जा रहे ट्रक यूपी 61 एटी 6388 का एक पहिया बस्र्ट हो गया था। जिसके बाद चालक ने ट्रक को लापरवाही पूर्वक सड़क पर गलत दिशा में खड़ा कर दिया।

ट्रक के पीछे रेडियम प्लेट नहीं थी तथा इंटीकेटर भी बंद थे। उसी समय कटनी की तरफ से पहुंचा 18 चका ट्राला एचआर 46 एफ 9495 ट्रक में जा घुसा। ट्राला चालक मलोक सिंह 40 वर्ष निवासी सुजाला थाना गुमान जिला गुरुदासपुर पंजाब की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर एक अन्य वाहन के चालक सुरेंद्र सिंह निवासी गोहाना रोड जींद थाना जींद हरियाणा ने घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि वह ट्राला चालक है। 12 फरवरी को मलोक सिंह ट्राला लेकर सतना से रायपुर माल लोडिंग के लिए जा रहा था। जिस कंपनी का ट्राला मलोक चला रहा था वह भी उसी कंपनी में नौकरी करता है। वह दूसरा ट्राला लेकर मलोक के वाहन के पीछे चल रहा था। तभी मलाेक सड़क पर लापरवाही पूर्वक खड़े ट्रक में ट्राला समेत जा घुसा। हादसे में आई गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770