E paper

जरहागांव में मोटर साइकिल में अवैध शराब ले जाते पकड़े गए आरोपित

बिलासपुर। अवैध रूप से गांव में शराब बेचने के लिए गांव ले जा रहे दो युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। दोनों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जरहागांव थाना प्रभारी भूपेंद्र चंद्र ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि जरहागांव सरकारी शराब दुकान से शराब खरीदकर दो युवक अवैध रूप से गांव में बेचने के लिए ले जा रहे हैं । पुलिस ने मित्र मिलन ढाबा के सामने घेराबंदी कर मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 28 बी 0385 को रोकर तलाशी ली तो बैग के अंदर 60 पाव प्लेन शराब मिला।

पकड़े गए युवक बरदुली निवासी गेंदराम पिता टीकाराम यादव (43), पारस साहू पिता हेमशंकर (26) को थाना लाया गया और दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत धारा 34,59 क के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवक को जेल भेज दिया गया। वहीं भठली निवासी शीक्कु कश्यप पिता जग्गू कश्यप के पास पांच पाव कच्ची शराब जब्त किया गया। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34,1 क के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अवैध शराब बेचते पकड़ा गया युवक, भेजा गया जेल

घर में अवैध रूप से शराब बेचने वाले ग्रामीण को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया । तखतपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हरदी निवासी कांशीराम बघेल पिता सुंदरलाल बघेल (50) लंबे समय से अपने घर में अवैध रूप से शराब बेच रहा है इस पर तखतपुर पुलिस ने आरोपित के घर छापा मारा।

आरोपित के घर से पुलिस को 14 लीटर कच्ची शराब मिला। पुलिस ने आरोपित कांशीराम बघेल को तखतपुर थाना लाया। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34,2 क के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। वहीं हरदी निवासी मिना बघेल पति लाला बघेल के पास से दो लीटर कच्ची शराब जब्त किया गया। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34,1 क के तहत मामला दर्ज किया गया है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770