आपका एम.पी

जिले में 318 संक्रमित मिले, 80 स्वस्थ हुए

सीहोर। शुक्रवार को आई जिले की कोरोना जांच रिपोर्ट में 318 लोगों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई इै। जिसके बाद जिले में खलबली मच गई है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में कुल 76 संक्रमित व्यक्ति सीहोर शहरी क्षेत्र के हैं। 318 व्यक्तियों की पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिले में कुल पाजिटिव की संख्या 1103 हो गई है। वहीं अब तक जिले में 123 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जानकारी अनुसार जिले में मिले 318 लोगों में से 76 संक्रमित सीहोर शहरी क्षेत्र के हैं। संक्रमित व्यक्ति शिवाजी कालोनी, बकरी पुल, पुरानी कोर्ट क्षेत्र, तलैया मोहल्ला, रेलवे कालोनी, नीदाम अस्पताल के पास, कस्बा, ब्रम्हपुरी कालोनी, आराकस मोहल्ला, नेहरू कालोनी, दांगी स्टेट, भोपाल नगर, शिव आराध्या कालोनी, पटेल मॉर्केट, पुलिस लाईन, कोर्ट रोड, अवधपुरी, मेवातीपुरा, वैशालीनगर, कोतवाली कम्पाउण्ड, गुलाब विहार, पारस विहार, न्यू जेल रोड, नमक चौराहा, इंग्लिशपुरा, श्रीराम कालोनी, दुर्गा कालोनी, देवनगर, लीसा टाकिज, कोली मोहल्ला, गुलजारी का बगीचा के निवासी है। आष्टा विकासखण्ड से 46 व्यक्ति सक्रमित है। पाजिटिव व्यक्ति सुभाष नगर, जैन मंदिर, इंदिरा कालोनी, नजरगंज, सिविल अस्पताल आष्टा, किला रोड, चंदननगर, अलीपुर, अरनिया जोहरी, अतरालिया, बैजनाथ, नानकपुर, मुरावर सियाखेडी, कादूखेडी, कच्छी मोहल्ला, शास्त्री कालोनी, दादावाडी, इदगाह कालोनी, मिरजापुर, सेमनरी रोड, विजय नाका, मेवाड़ा कालोनी, पार्वती थाना परिसर, जताखेड़ा, सिद्दिकगंज, कोठरी, जावर, अरनियागाजी के निवासी है। श्यामपुर क्षेत्र से 32 व्यक्ति पाजिटव है। जो श्यामपुर निवारिया, मुखायार नगर, यादव मोहल्ला, बमूलिया, दोराहा झरखेड़ा, मेसाखेड़ा, बिल्किसगंज, लसूडिया भण्डेरी, पाटनी, आगाशीर के निवासी है। नसरुल्लगंज क्षेत्र से 68 व्यक्ति संकमित है। जो सिगांव भोरदा गोपालपुर, किसनपुर, नाहरखेड़ा, आइसीआइसीआइ बैंक परिसर, रोमलपानी, शास्त्री कालोनी, नीमखेड़ा, नीलकंठ, बजरंग कालोनी कुटी, स्तुती बिहार, मामा कालोनी, वार्ड 15 नरागंज, प्रेम कालोनी, छापरी, रिसीनगर, चितलीकला, भिलाई चकल्दी अमेली, गोपाल पटेल कालोनी, रिछाडिया, वार्ड नंबर 36 कलालपुरा, छिंदगांव, सुभाष कालोनी, जनपद परिसर क्षेत्र, बोरखेड़ा, लाड़कुई, राला, नादियाघाट, रूजनखेड़ी, आम्बा के निवासी है। बुदनी विकासखण्ड से 52 की रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई है। जो वार्ड नंबर 78, 12, 6, 4, 2, 3 बुदनी के निवासी है वहीं अन्य व्यक्ति पीलीकरार, गुरुआ बाबा क्षेत्र, वर्धमान बायां महुआ कालोनी, सीएचसी रेहटी परिसर, नेहलाई मकोडिया, रेहटी, बागदा, सलकनपुर, सुडानिया शाहगंज, खानपुरा, चारूआगांव वर्कर कालोनी के निवासी है। इछावर क्षेत्र से 44 व्यक्ति संकमित है। संक्रमित व्यक्ति कल्यापुरा, वीरपुरडेम, वार्ड नंबर 3, 2, 8, 11 इछावर सहित सिराडी, पांगराखाती, सतपिपलिया, पिपलिया कोलारडेम क्षेत्र भाउखेड़ी, जाटखेडी, खजूरिया नगरपथ, हरूखेडी, अमलाहा, सोडा, गोलूखेडी, धामदा के निवासी है। जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर वर्तमान में 1103 है। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 11 हजार 994 है। अब तक कुल स्वस्थ हुए व्यक्तियों की संख्या 10 हजार 768 है। कोरोना सक्रमण से मृत्यु की संख्या 123 है।

1240 के सैंपल जांच के लिए भेज

जिले के 1240 व्यक्तियों के सैंपल शुक्रवार को लिए गए। जिसमें सीहोर क्षेत्र से 266 सैंपल लिए गए, श्यामपुर के 220, नसरुल्लागंज विकासखण्ड से 229, आष्टा विकासखण्ड से 250, बुदनी विकासखण्ड से 144 तथा इछावर ब्लाक से 131 सैंपल लिए गए है। जिनकी रिपोर्ट अभी अप्राप्त है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770