थाना ईशानगर पुलिस की कार्यवाही -आपरेशन मुस्कान -पुलिस ने ढाई हज़ार किलोमीटर का सफ़र तय कर गुमशुदा नाबालिग लड़की को हैदराबाद तेलंगाना राज्य से तलाश कर माँ बाप को सौंपा
छतरपुर पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा द्वारा जिला छतरपुर में चलाये जा रहे मुस्कान अभियान के अन्तर्गत गुम नाबालिग बालक बालिकाओं को तलाश कर उनके माँ बाप के चेहरे पर असल मुस्कान लाने का काम किया जा रहा है ।ग़ौरतलब है कि गत वर्ष भी छतरपुर जिला आपरेशन मुस्कान में प्रदेश के अग्रणी ज़िलों में एक रहा था । थाना ईशानगर अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के गुमने का मामला दिनांक 04/03/22 को आया था जिस पर पुलिस द्वारा मामला क़ायम कर लड़की की तलाश जारी कर दी थी ।पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह व Sdop बिजावर श्री शशांक जैन के नेतृत्व में थाना प्रभारी ईशानगर आशुतोष श्रोत्रिय व टीम प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह ,आरक्षक दानिश अली एवं महिला आरक्षक अनीता प्रजापति द्वारा दिनांक 29/03/22 को तेलंगाना राज्य के हैदराबाद से गुमशुदा लड़की को तलाश कर उसके माँ बाप को सौंपा गया ।ईशानगर पुलिस की कार्यवाही