आपका एम.पी

बैरागढ़ में दुकानों के सामने डमी, डिस्‍प्‍ले बोर्ड से संकरे हुए बाजार, स्पाट फाइन के बावजूद नहीं हो रहा सुधार

राजधानी के उपनगर बैरागढ़ के फुटकर बाजारों में दुकानों के बाहर रखे डमी यानी पुतले और डिस्पले बोर्ड से सडकें संकरी हो गई हैं। बार-बार चेतावनी के बाद भी व्यापारी इन्हें हटाने के लिए तैयार नहीं हैं। नगर निगम ने अब ऐसे व्यापारियों पर स्पॉट फाइन कर रहा है, ताकि सड़कों पर सुगम आवाजाही हो सके इसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।बैरागढ़ में चंचल रोड, संत हिरदाराम शापिंग काम्पलेक्स, पुरानी सब्जी मंडी रोड, मिनी मार्केट रोड एवं बेलानी मार्केट आदि यहां के सबसे व्यस्त रिटेल मार्केट हैं। यहां ग्राहकों की खूब आवाजाही रहती है। यहां अधिकांश व्यापारियों ने दुकानों के सामने ओटले बना रखे है। उस पर कांउटर रख दिए जाते हैं। यही नहीं, ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सामने सड़क के कुछ हिस्से पर डिस्‍प्‍ले बोर्ड और फैशनेबल परिधान में सजे पुतले रख दिए जाते हैं। सड़क का बड़ा हिस्सा घेरने के बाद व्यापारी अपने वाहन भी वहीं खड़े कर देते हैं, इससे आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

व्‍यापारियों का तर्क, सीमारेखा बनाएंडमी, डिस्पले बोर्ड रखने की मूल वजह व्यापारिक प्रतिस्पर्धा मानी जा रही है। एक व्यापारी नया बोर्ड रखता है तो दूसरा उससे बड़ा बोर्ड रख देता है। इससे सड़कें संकरी होती जा रही है। व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम को फुटकर बाजारों में दुकानों के आगे सीमारेखा बना देनी चाहिए, यदि कोई उससे आगे रखे सामान, तो उसे जब्त कर लिया जाए। कपड़ा संघ के कार्यसमिति सदस्य दिलीप ज्ञानचंदानी का कहना है कि व्यापारियों को सड़क पर यातायात सुगम रहे, इसका भी ध्यान रखना चाहिए। जोन स्तर पर स्पाट फाइन किया जा रहा है, पर व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नजर नहीं आ रहा है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770