बैरागढ़ में फाटक रोड पर बार-बार लग रहा जाम, ओवरब्रिज के बजाय अंडरब्रिज बनाने की उठी मांग
संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के फाटक रोड पर आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। ट्रेनों का आवागमन पहले की तरह सुचारू हो चुका है। ट्रेनों की आवाजाही बढ़ने के साथ बार-बार फाटक बंद होने की नौबत आती है, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। इससे नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। पिछले दिनों क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने यहां पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए बैरागढ़ वासियों से चर्चा की थी। इनमें से कुछ लोगों ने ओवरब्रिज के बजाय अंडरब्रिज निर्माण की मांग की थी, हालांकि कुछ लोग ओवरब्रिज के लिए भी सहमत थे।अब रेल सुविधा संघर्ष समिति ने भी यहां पर अंडरब्रिज निर्माण की मांग उठाई है। समिति के अध्यक्ष परसराम आसनानी ने इस संबंध में भोपाल मंडल रेल प्रबंधक सौरव बंधोपाध्याय को पत्र लिखकर अंडरब्रिज निर्माण करने की मांग की है। आसनानी ने कहा है कि अंडरब्रिज बनने से नागरिकों को सुविधा हो जाएगी। 90 फीसद तक यातायात की समस्या का निदान निकल आएगा।
आरओबी बनने से होगी तोड़फोड़रेल सुविधा संघर्ष समिति का मानना है कि फाटक रोड पर ओवरब्रिज बनाने से बड़ी संख्या में दुकानों को तोड़ना पड़ेगा। इससे नागरिकों को नुकसान होगा। व्यापारी भी चाहते हैं कि अंडरब्रिज का निर्माण किया जाए। हालांकि विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि प्रस्तावित आरओबी योजना के तहत दुकानों के निर्माण का भी प्रावधान किया जा रहा है, जिनकी दुकान टूटेगी उन्हें मुआवजा के रूप में ब्रिज के नीचे ही दुकान दी जाएगी। कुछ समय के लिए परेशानी होगी, लेकिन बाद में सुविधा हो जाएगी।