आपका एम.पी

बैरागढ़ में युवाओं को रक्‍तदान के लिए प्रोत्साहित कर रही रक्तधारा सोसायटी, बच्चों के लिए लगाया विशेष शिविर

राजधानी के उपनगर संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में कार्यरत रक्तधारा थैलेसीमिया सोशल वेलफेयर सोसायटी युवाओं को लगातार रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। कोरोना संकट के कारण रक्तदान करने वालों की संख्या कम हो गई है। इसे देखते हुए सोसायटी ने विशेष रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में रक्तदान करने वालों को विशेष प्रमाण पत्र दिए गए, ताकि उनका उत्‍साहवर्धन हो और वे भविष्य में रक्तदान का सिलसिला जारी रखें।सोसायटी ने सभी रक्‍तदाताओं को ‘आय एम ब्लड डोनर’ यानी ‘मैं रक्तदाता हूं’ का प्रमाण-पत्र प्रदान किया। सोसायटी के अध्यक्ष डा. राकेश गुलानी बताते हैं कि सोसायटी का गठन ही ऐसे बच्चों की मदद के लिए हुआ है, जो किसी ने किसी कारण से रक्त की कमी से जूझ रहे हैं। खासतौर पर थैलेसीमिया प्रभावित बच्चों के लिए सोसायटी समय-समय पर रक्‍तदान शिविर लगाती है, ताकि बच्चों को जरूरत के समय रक्त मिल सके। संस्था के सचिव दीपक वासवानी के अनुसार बैरागढ़ एवं आसपास के क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक थैलेसीमिया प्रभावित बच्चे हैं, जिन्हें 15 से 20 दिन के अंतर में रक्त की जरूरत होती है। ऐसे बच्चों को खून चढ़ाना जरूरी होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बच्चों को रक्त की कमी नहीं होने देंगेवासवानी के अनुसार कोरोना संकट के कारण रक्तदान करने वालों की संख्या कम हो गई है। इसे देखते हुए विशेष रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं, ताकि बच्चों को रक्त के साथ जीवन दान मिल सके। इन शिविर में संस्था से जुड़े सदस्य भी स्व-प्रेरणा से रक्तदान करते हैं। डा. गुलानी इन बच्चों की न केवल देखभाल करते हैं, बल्कि स्वयं रक्तदान भी करते हैं। हाल ही में लगाए गए शिविर में डा. गुलानी सहित अनेक सदस्यों ने रक्त एकत्रित किया। डा. गुलानी का कहना है कि बच्चों को रक्त की कमी नहीं होने दी जाएगी। संस्था के सहयोग से अनेक बच्चों के आपरेशन भी कराए गए हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770