आपका एम.पी

भालू के हमले से दो घायल, ट्राला की टक्कर से पिकअप चालक की मौत

सिंघोरी अभ्यारण अंतर्गत आने वाली रेंज बम्होरी की बीट सेनकुआं एवं भगदेही के जंगल में दो व्यक्तियों पर भालू ने हमला कर दिया। बताया जाता है कि भगदेही और सेंनकुआ के पहाड़ी पर जलाऊ लकड़ी बीनने गए राजू रजक व रामबाबू रजक पर भालू ने हमला कर दिया। जान बचाने के लिए दोनों ने अन्य साथियों को आवाज लगाई। इस दौरान दोनों युवकों के साथ अन्य साथी भी जंगल में लकड़ी बीन रहे थे। दोनों की आवाज सुन उनके साथी पहुंचे और भालू को भगाया। घायल हुए दोनों युवकों को परिजन बरेली सिविल अस्पताल लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भोपाल रेफर कर दिया। वन विभाग को पता लगते ही वनकर्मी सिविल अस्पताल पहुचां बता दे जंगली जानवरों द्वारा पूर्व में भी कई बार हमला हो चुका है आज भी जंगल में जलाऊ लकड़ी बीनने के लिए सात लोग गए थे। इस संबंध में डॉ. एलएन अहिरवार ने बताया कि दोनों युवकों पर भालू ने हमला किया है। हमने प्राथमिक उपचार कर दिया इन दोनों को भोपाल रेफर कर रहे हैं। वही वनकर्मी दौलतराम ने बताया कि सुबह यह लोग लकड़ी बीनने गए थे। 12 बजे सूचना मिली की दो युवकों के ऊपर जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया इनको जंगल के पठार से नीचे लाये ओर 108 बरेली अस्पताल लेकर आए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ट्राला से टकराया दूध वाहन, चालक की मौत

बरेली। ओवर ब्रिज के पास पिपरिया की ओर से आने वाली दूध वाहन पिकअप को ट्राला ने टक्कर मार दी। इससे पिकअप चालक की मौत हो गई है। भोपाल से पिपरिया की ओर जाने वाले ट्राला क्रमांक एचआर 55 पी 6597 में लोहे के बड़े-बड़े फ्रेम की चौड़ाई अधिक होने के कारण ट्राला से दोनों साइड लगभग 3-3 फीट बाहर निकले हुए थे। जिन पर सांकेतिक सावधानी के लिए इंडिकेटर या कोई भी निशान नहीं होने के कारण सामने से टकरा गया। पिकअप चालक शुभम धाकड़ 28 वर्ष निवासी शक्तिनगर काशीराम कॉलोनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राजकुमार पिता रामदयाल निवासी दो खेड़ा ने पुलिस को सूचना दी। ट्राला चालक फरार है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है

2आरएसएन3 टक्कर से पिकअप चालक की मौत के बाद ट्राला छोड़कर चालक फरार हो गया।

सिंगल यूज प्लास्टिक व बिना मास्क वालों पर की कार्रवाई

बरेली। नगर में नगर परिषद के द्वारा 1 से 5 फरवरी तक स्वच्छता संकल्प माह के अंतर्गत थीम अनुसार सिंगल यू प्लास्टिक प्रतिबंध एवं नगर में बिना मास्क के लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई वही दुकानदारों के द्वारा दुकान के बाहर कचरा फेंकने वालों पर सीएडी, अपशिष्ट संग्रहण की विशेष साफ-सफाई घरेलू प्रतिकृति कचरा संग्रहण होम कंपोस्टिंग की कार्रवाई की जाना है। इस दौरान नगर परिषद प्रशासक एसडीएम प्रमोद गुर्जर एवं सीएमओ पीके चावला के निर्देशन अनुसार बुधवार को बाजार में सिंगल यू प्लास्टिक पॉलीथिन बेचने वालों पर चालानी कार्रवाई की। साथ ही बिना मास्क पहने लोगों सहित व्यापारियों के चालान बनाए। दुकान से निकलने वाले कचरे को बाहर फेंकने वाले सात दुकानदारों पर जुर्माना लगाया। इस अवसर पर स्वच्छता प्रभारी कृष्ण कुमार भार्गव, दरोगा हफीज खान, अनुराग सेन ने कार्रवाई की है।

भाजपा अनुसूचितजाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष बने बाबूलाल

सांची। समीपस्थ ग्राम गुलगांव के सरपंच बाबूलाल अहिरवार को भाजपा अनुसूचित जाति के सांची मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी नेता कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। उनके समर्थकों ने हर्ष व्यक्त किया है। जिनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता दातारसिंह मीणा, जिला महामंत्री जवाहर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष सरवन मालवीय, सरपंच प्रतिनिधि अशोक अहिरवार, राजू पेंटर, राजेश सराठे, गोपाल पाल, रंजीत शिल्पकार, अमित जोशी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हैं।

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नागर का किया स्वागत

सुल्तानपुर। नवनियुक्त युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नागर का नगर में अल्प प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों, आतिशबाजी के बीच हार फूल मालाओं से स्वागत किया। स्वागत समारोह के बीच नागर ने सभी युवाओं से आह्वान किया कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो नौजवानों के साथ लेकर, वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रही है। हमें एक साथ रहते हुए वर्तमान में चल रही बूथ विस्तारक योजना का क्रियान्वयन सही हो इसका ध्यान रखते हुए पार्टी की रीती नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। इस दौरान नवीन रामानी, देशराज चौहान, अमन शर्मा, जावेद अली, अजय परमार, तरुण साहू, शानू शर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770