आपका एम.पी

मध्‍य प्रदेश में आवास योजना के साढ़े तीन लाख हितग्राहियों को सीएम शिवराज ने दी सौगात, सिंगल क्‍लिक के जरिए खातों में पहुंचाई पहली किस्‍त

भोपाल । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेश के 3.5 लाख हितग्राहियों को आवास के लिए स्वीकृत राशि की पहली किस्‍त प्रदान की। इसके लिए राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में (मिंटो हाल) में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जहां सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक के माध्‍यम से राशि हितग्राहियों के बैंक खातों में कुल 875 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया तथा जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी उपस्थित हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बता दें कि यह कार्यक्रम स्थानीय स्तर (ग्राम एवं जिला पंचायत, जिला) पर भी आयोजित किया जा रहा है। जहां हितग्राहियों को वर्चुअली मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम दिखाया जा रहा है। यह व्‍यवस्‍था की गई थी कि सांसद, विधायक अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी स्थान पर कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे। मुख्य कार्यक्रम दूरदर्शन और क्षेत्रीय चैनलों सहित इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दिखाया जा रहा है। News updating…

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770