लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को दी गई मुखाग्नि, पंच तत्व में हुई विलीन, पीएम मोदी भी पहुंचे
Lata Mangeshkar Death News Update: सुर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश गमगीन है। लता दीदी के निधन के साथ एक स्वर्णीय युग का अंत हो गया है। उनकी आवाज का जादू हमेशा जिंदा रहेगा। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख व्यक्त किया है। वह केंद्र सरकार ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। वहीं पीएम मोदी ने मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी। यहीं पर लता दीदी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
ताजा अपडेट
– एक्टर आमिर खान, रणबीर कपूर, संगीतकार शंकर महादेवन और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शिवाजी पार्क पहुंचकर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
– गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
– शाहरुख खान ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
– महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मंत्री आदित्य ठाकरे ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। कुछ ही देर में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
– भारत रत्न लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
– मुंबई में लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में महाराष्ट्र के केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।
– मुंबई में भारी संख्या में लोग लता मंगेशकर के अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उनका पार्थिव शरीर उनके प्रभुकुंज निवास से शिवाजी पार्क की ओर जा रहा है। लता दीदी का अंतिम संस्कार शाम 6.30 बजे शिवाजी पार्क में किया जाएगा।
– राजस्थान और मध्य प्रदेश में दो दिन का राजकीय शोक रहेगा। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
– नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्ति किया।
– महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए सरकार ने 7 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
– पश्चिम बंगाल सरकार ने अगले 15 दिनों तक हर सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालय और ट्रैफिक सिग्नल पर लता मंगेशकर के गाने बजाने की घोषणा की।