हट्टा की बावली राजीनामा को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एफआइआर दर्ज
भोपाल। कमला नगर इलाके में नवंबर 2020 दिवाली की रात को भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पांच आरोपी जेल में हैं। आरोपित के परिजन बीती रात मोहल्ले में ही रहने वाले मृतक के परिवार पर राजीनामा का दबाव बनाने पहुंचे थे। जहां बहसबाजी के बाद में हाथा-पाई की नौबत आ गई। विवाद के दौरान मृतक युवक के भाईयों व साथियों ने आरोपी पक्ष पर हमला कर दिया। हमले में चाकू, तलवार मारकर दो महिलाओं और एक युवक को गंभीर घायल कर दिया गया। वहीं अन्य को मामूली चोट आई हैं। पुलिस ने एक पक्ष की ओर से तलवार, धारदार हथियार से हमला करने सहित जान से मारने की धमकी व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट की एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल दोनों ओर से किसी की गिर तारी नहीं हो सकी है।
थाना प्रभारी विजय सिसोदिया के अनुसार नेहरू कॉलोनी अंबेडकर नगर में 24 वर्षीय सलोनी करोसिया परिवार के साथ रहती है। उसका भाई मोहल्ले में ही रहने वाले नीरज उटवाल के हत्याकांड मेंआरोपित है। वर्ष 2020 नवंबर महीने में दिवाली की रात नीरज की हत्या की गई थी। इस मामले में पांच आरोपित जेल में बंद हैं। सलोनी के परिजन बीती रात करीब सवा दस बजे नीरज के घर पहुंचे। वहां सभी ने मिलकर नीरज के परिजनों पर हत्याकांड में राजीनामा करने का दबाव बनाया। उन्होंने राजीनामा करने की बात से इनकार किया तो सलोनी के रिश्तेदारों ने अपश्ब्द कहते हुए गाली-ग्लोच व मारपीट शुरु कर दी। जिसके बाद में नीरज के भाई अमर उटवाल,रानू उटवाल, आकाश व दो अन्य ने मिलकर चाकू और तलवार से हमला कर दिया। हमले में कमलेश बाई,हेमलता बाई और यश नाम के युवक को गंभीर चोट आई हैं। नीरज का संयुक्त परिवार चचा-ताऊ सहित इसी इलाके में रहता है। हमले के बाद सलोनी के घर के युवक फरार हो गए। इस दौरान अमर व साथियों ने जो हाथ लगा उसी के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। घायल कमलेश बाई,हेमलता और यश तीनों आयुषमान अस्पताल में भर्ती हैं। तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है और तीनों फिलहाल आईसीयू में हैं। वहीं पुलिस आरोपितो की तलाश कर रही है। जल्द उनकी गिर तारी की जाएगी। सलोनी की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ बलवा मारपीट चाकू मारने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि अमर के परिजनों की शिकायत मारपीट का मुकदमा सलोनी के परिजनों पर दर्ज किया गया है।