हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
इछावर। आजादी के महापर्व गणतंत्र दिवस को नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में नागरिकों ने हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण के साथ मिठाईबांटकर मनाया। सरकारी और निजी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में सुबह करीब 8ः30 बजे सभी दफ्तरों के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसको लेकर उत्साह उल्लास और राष्ट्रभक्ति का माहौल रहा और लोगों ने खुशियां मनाई। हालांकि इस बार कोरोना महामारी की वजह से गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक से दसवीं तक के छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं आ सके सीमित संख्या में शिक्षक और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने अपने-अपने स्कूलों में तिरंगा झंडा फहराया गणतंत्र दिवस कार्यक्रम राज्य शासन द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुरूप आयोजित किए गए निजी तौर पर आयोजित किए जाने वाले समारोह में चंद लोग एकत्रित रहे और फेस कवर एवं शारीरिक दूरी के मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया गया।
नगर में हर वर्ष की तरह पुराना बस स्टैंड पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में अनार सिंह वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया तो वही मार्केटिंग सोसाइटी में विजेंद्र सिंह ठाकुर ने झंडा फहराया। साथ ही तहसील कार्यालय में एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव ने ध्वजारोहण किया जिसमें राजस्व विभाग के आला अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे तथा बीआरसी कार्यालय में रमेश चंद्र मेवाड़ा द्वारा ध्वजारोहण किया गया तो वही शासकीय मॉडल स्कूल में प्राचार्य रवि शर्मा ध्वजारोहण किया। सभी जगह ग्राम पंचायत स्तर व अन्य कार्यालयों में झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान हुआ तथा सभी शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कार्यालय प्रमुख अपने विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को सीमित संख्या में कार्यालय में उपस्थित होने के दिशा निर्देश पहले ही दे दिए गए थे। गणतंत्र दिवस पर किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया गणतंत्र दिवस पर विकासखंड में स्थित मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों में विशेष प्रकाश की व्यवस्था की गई। नगर स्थित मार्केटिंग सोसायटी में मुख्य अतिथि के रूप में अभय मेहता, तथा स्थानीय पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल को बुलाया गया इस दौरान अभय मेहता ने बताया कि 26 जनवरी 1950 को ही देश का संविधान लागू किया गया था। इस मौके पर बृजेंद्र तिवारी, अनार सिंह ठाकुर, बलवान पटेल, सादिक मेव ,कमल सेन, जगदीश परमार, जुनैद खान, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।