इंदौर में लव जिहाद के लिए फंडिंग के आरोप में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर MIC मेंबर ने 2 लाख रुपए का इनाम रखा है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस अफसरों ने उस पर इनाम बढ़ाने को लेकर प्रतिवेदन वरिष्ठ अफसरों को दिया था। जिसमें अब उस पर 40 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। अनवर कादरी की बेटी आयशा अभी भी पुलिस हिरासत में है। पिता के ठिकानों को लेकर और पूछताछ किए जाने के मामले में पुलिस ने उसका कोर्ट से 6 दिन का रिमांड बढ़ाया था।
फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत का पता बताने वाले को महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा ‘मामा’ ने दो लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने महापौर से अपील की है कि कादरी के अवैध निर्माणों का पता लगाकर उन्हें जमींदोज किया जाए।
एमआईसी सदस्य ने कहा कि मामले में फंडिंग करने वालों का पता लगाना बहुत जरूरी है। कादरी को लेकर पूरे शहर में आक्रोश है। उसने निगम में घुसने का प्रयास किया तो हम विरोध करेंगे। इधर, अनवर कादरी को लेकर गुरुवार को सदर बाजार और आजाद नगर थाने के बाहर नोटिस चस्पा किए गए हैं। वहीं, उसके ऑफिस और पुराने व नए घर के बाहर भी नोटिस लगाए गए हैं। हालांकि पुलिस अफसर जल्द उसकी गिरफ्तारी किए जाने की बात कह रहे हैं।
इंदौर कोर्ट ने कहा- एक माह में पेश हो अनवर कादरी
इंदौर की जिला कोर्ट ने फरार पार्षद अनवर कादरी को पेश होने के लिए एक माह का समय दिया है। कोर्ट कहा है कि अगर वह (अनवर कादरी) सामने नहीं आता है तो उसकी संपति कुर्क करने को लेकर नोटिस जारी किया जाएगा। कोर्ट की तारीख के दौरान पुलिस ने पक्ष रखते हुए कहा था कि अनवर के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन वह नहीं मिल रहा। इसके बाद कोर्ट ने एक माह के अंदर उसे प्रस्तुत होने के आदेश दिए थे।