भोपाल के गौतम नगर थाना इलाके की ग्रीन पार्क कॉलोनी में बीती रात बदमाशों ने करीब एक दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की और फरार हो गए। आरोपी तीन बाइकों पर सवार होकर आए थे। गौतम नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। शनिवार-रविवार की रात को आए आरोपियों ने कॉलोनी की सड़क किनारे खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की है। कॉलोनी के लोगों के मुताबिक, वहां के किसी भी परिवार का किसी को कोई विवाद नहीं हुआ था।
हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रहे हैं। आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जाएगा। जिसके बाद ही वारदात के कारणों का खुलासा हो सकेगा।




