भोपाल में जमीन बेचने के नाम पर 14 लाख ठगे
भोपाल के परवलिया इलाके में तीन शातिर जालसाजों ने जमीन बेचने का झांसा देकर एक कपड़ा व्यापारी से 13 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी रोहित नागर के मुताबिक, धीरेंद्र गुप्ता पुत्र हरिदास गुप्ता (56) की एमपी नगर में कपड़े की दुकान है। उन्होंने इसी साल जनवरी महीने में ग्राम नीलबढ़ परवलिया में जमीन का अनुबंध किया था। बाद में पता चला कि यह जमीन किसी एक व्यक्ति की नहीं की है। पूरे फर्जीवाड़े में खुद को जमीन मालिक बताने वाले सईद खान, रईस खान और दलाल अशरफ खान शामिल थे। तीनों परवलिया इलाके के ही रहने हैं।
पहले भी ठगी कर चुके हैं आरोपी
फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद भी आरोपियों ने रकम नहीं लौटाई। तब पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। तीनों आरोपी पूर्व में भी ठगी कर चुके हैं।