भोपाल के अयोध्या नगर के नरेला शंकरी में रहने वाले बी.टेक छात्र ने सोमवार की दोपहर को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजन द्वारा कई कॉल करने पर भी जब उसने कॉल नहीं उठाया तो दोस्तों को उसके कमरे पर भेजा गया था।
जहां गेट अंदर से बंद मिला, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में गेट तोड़कर बॉडी को बरामद किया गया। पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, सोहन देशमुख (20) पुत्र सुभाष देशमुख मूल रूप से बैतूल का रहने वाला था।
भोपाल के नरेला शंकरी में किराए के कमरे में रहता था। रविवार को उसने आखिरी बार परिजन से फोन पर बात की थी। इसके बाद सोमवार को सुबह जब उसे कॉल किए गए तो फोन नहीं उठाए। तब परिजनों ने चेक करने दोस्तों को उसके रूप पर भेजा।
टीआई महेश लिल्लारे ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मामले की जांच की जा रही है। परिजन और करीबियों के फिलहाल बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं।