बीना पुलिस की छापेमारी में 250 पाव अवैध शराब जब्त
बीना पुलिस ने बीती रात अलग-अलग दो स्थानों से 250 पाव अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, इनसे दो बाइकों को भी जब्त किया गया है। बीना थाना प्रभारी अनूप यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पहली घटना: बाइक पर शराब ले जा रहे थे दो युवक
पुलिस ने छपरेट घाट और बरोदिया के बीच में राम गोपाल पिता दयाराम प्रजापति (30) और पवन पिता आजाद यादव को गिरफ्तार किया। दोनों बाइक पर 2 पेटी (100 पाव) मसाला शराब ले जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, जब्त की गई शराब की कीमत 6,000 रुपए है, जबकि बाइक की कीमत भी 6,000 रुपए आंकी गई है।
दूसरी घटना: 3 पेटी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
ग्राम नौगांव के पास, पुलिस ने सोनल पिता बलदेव रैकवार (19) निवासी गणेश वार्ड को गिरफ्तार किया। उसके पास से 3 पेटी (150 पाव) मसाला शराब बरामद हुई। इस शराब की कीमत 9,000 रुपए और जब्त की गई बाइक की कीमत 15,000 रुपए बताई गई है।