Wednesday, August 6, 2025
26.6 C
Bhopal

भोपाल में दो बाइकों की भिड़त में 3 की मौत

भोपाल के बिलखिरिया थाना इलाके में स्थित हरीपुरा गांव में दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मामा-भांजे सहित तीनों लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत नाजुक है। उसका इलाज आनंद नगर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।

हादसा रविवार रात 10 बजे का है। तीनों बॉडी का एक साथ हमीदिया अस्पताल की मॉर्चुरी में सोमवार दोपहर को पीएम कराया गया है। तीनों बॉडी परिजनों के सुपुर्द कर दी गई हैं।

पुलिस के मुताबिक अर्जुन बंजारा पुत्र फूल सिंह बंजारा (18) निवासी देवगढ़ नरसिंहगढ़ 12 वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुका था। पिता के साथ खेतों में मेहनत मजदूरी करता था। रविवार की शाम को अपने गांव से भोपाल के हरीपुरा गांव में रहने वाली बड़ी बहन सीमा के घर बाइक पर सवार होकर आया था। उसके साथ दोस्त आकाश बंजारा भी था। शाम 6 बजे दोनों दोस्त बहन के घर पहुंचे। यहां से रात दस बजे गांव लौटने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले।

कुछ ही दूरी पर रिश्तेदारों की बाइक से टकराए

दोनों दोस्त गांव से कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे, तभी सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। दोनों बाइके हादसे के समय तेज रफ्तार में थीं। इत्तफाक से दूसरी बाइक पर अर्जुन का मामा गोपाल सवार था और वही गाड़ी चला रहा था।

उनकी बाइक पर पीछे रामजी बंजारा (55) बैठे थे। घटना के समय तीनों हैलमेट नहीं लगाए थे और तीनों के सिर में गंभीर चोट आई। रामजी गांव के छोटे किसान थे, वहीं गोपाल ड्राइवरी करता था।

अस्पताल में बारी-बारी तोड़ा दम

हादसे के बाद चारों घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बारी-बारी तीन घंटे के भीतर तीनों ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि रामजी और गोपाल रायसेन जिले के तिकोदा गांव के रहने वाले थे। रामजी के साड़ु भाई हरीपुरा गांव में रहते हैं। उनसे मिलने के लिए रामजी और गोपाल हरीपुरा गांव की ओर जा रहे थे।

पिता बोले रिश्तेदारों ने दी हादसे की सूचना

अर्जुन के पिता ने बताया कि हादसे की सूचना देर रात उन्हें रिश्तेदारों ने दी। सोमवार की सुबह भोपाल पहुंचे हैं, यहां मॉर्चुरी में बेटे का शव मिला। बेटे ने एक साल पहले ही 12 वीं कक्षा पास की थी, इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। मेरे साथ मेहनत मजदूरी का काम करने लगा था। अर्जुन मेरा छोटा बेटा था, उससे बड़ा एक बेटा और है।

Hot this week

महिला बोली-राजा रघुवंशी के भाई ने झूठ बोलकर शादी की

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी केस में नया...

भोपाल के 30 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 30 इलाकों में गुरुवार को 2...

विधानसभा में उठा स्वीकृति से अधिक खनन का मामला

भाजपा विधायक संजय पाठक से जुड़ी तीन खनन कंपनियों...

भोपाल की आदमपुर खंती में आग पर CPCB की रिपोर्ट

भोपाल की आदमपुर कचरा खंती में आग की घटना...

अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले चढे़ क्राइम ब्रांच के हत्थे

भोपाल क्राइम ब्रांच ने हथियारों की तस्करी करने वालो...

Topics

महिला बोली-राजा रघुवंशी के भाई ने झूठ बोलकर शादी की

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी केस में नया...

भोपाल के 30 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 30 इलाकों में गुरुवार को 2...

विधानसभा में उठा स्वीकृति से अधिक खनन का मामला

भाजपा विधायक संजय पाठक से जुड़ी तीन खनन कंपनियों...

भोपाल की आदमपुर खंती में आग पर CPCB की रिपोर्ट

भोपाल की आदमपुर कचरा खंती में आग की घटना...

अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले चढे़ क्राइम ब्रांच के हत्थे

भोपाल क्राइम ब्रांच ने हथियारों की तस्करी करने वालो...

भोपाल में निर्माणाधीन मकान की छत से गिरी मासूम, मौत

भोपाल के कोकता में निर्माणाधीन मकान की छत से...

भोपाल में कर्ज से तंग युवक ने सुसाइड किया

भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में रहने वाले युवक...

केनरा बैंक का मैनेजर 5 हजार की रिश्वत लेते धराया

खंडवा जिले के छनेरा स्थित केनरा बैंक के मैनेजर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img