आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

वैष्णो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का पंजीयन निरस्त

भोपाल। फर्जी मरीज भर्ती दिखाकर आयुष्मान योजना से क्लेम लेने वाले वैष्णो मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का पंजीयन स्वास्थ्य विभाग ने निरस्त कर दिया है। इस अस्पताल में ऐसे मरीजों के इलाज का भी क्लेम आयुष्मान योजना से लिया गया था जो कभी अस्पताल में भर्ती हुए ही नहीं। इस मामले में आयुष्मान भारत निरामयम योजना के जीएम ऑपरेशन डॉ. पद्माकर त्रिपाठी ने भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने इस अस्पताल के मालिक विवेक परिहार के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच की थी। जांच में फर्जी मरीजों के नाम से बिल लगाकर सरकार से फर्जीतौर पर करोड़ों रुपए प्राप्त करने का खुलासा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने विवेक परिहार पर कार्रवाई की , वहीं जांच के बाद अस्पताल का लायसेंस निरस्त करने की अनुसंशा की गई थी। रिपोर्ट के आधार पर सीएमएचओ कार्यालय द्वारा गुरुवार को अस्पताल का लायसेंस निरस्त कर दिया गया। यह अस्पताल अब मरीजों का इलाज नहीं कर सकेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770