थाना हबीबगंज द्वारा तीन शातिर जेबकट को किया गया गिरफ्तार
दिनांक 28/08/2022 को फरियादी पी.एस गुजराल पिता हरवंश सिंह गुजराल द्वारा थाने उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनाँक 27/08/22 को रात्रि 8.30 बजे बिठठल मार्केट हाट बाजार करने आया था तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जेब में रखा एक सैमसंग कम्पनी का ए-315 मोबाईल फोन चोरी कर लिया गया। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्रं. 527/22 धारा 379 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की विवेचना मे मुखबिर सूचना पर दिनांक 28/08/2022 नम्बर मार्केट संदेही अरुण नायक व जमीर खान को हिरासत मे लेकर पुछताछ की जाने पर संदेहियो द्वारा अपने तीसरे साथी तारा सिंह उर्फ रवि के साथ मिलकर अपराध धारा सदर मे अपनी संलिप्तता स्वीकार किये जिस पर उक्त दोनो संदेहियो की निशानदेही पर ISBT गोविंदपुरा से उनके तीसरे साथी तारा सिंह उर्फ रवि को हिरासत मे लेकर आरोपियो से घटना मे चोरी किया गया एक सैमसंग कम्पनी का ए-315 मोबाईल फोन जिसका IMEI NO. 35001855312955(2) 35424053312955/1 है, कीमती लगभग 15000/- रूपये को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो को न्यायालय आदेशानुसार केन्द्रीय जेल भोपाल मे दाखिल किया गया है।
गिरफ्तारशुदा आरोपीः 1. अरुण नायक पिता अरविन्द नायक उम्र 19 साल निवासी 0 म.न. 21 संजय नगर अमराई थाना बागसेवनिया भोपाल।
- जमीर खान पिता अब्दुल लतीफ उम्र 21 वर्ष नि0 म.न. 2140 संजय नगर एनआऱआई स्कुल के पास अमराई थाना बागसेवनिया भोपाल।
- तारा सिहं उर्फ रवि पारदी पिता अंधेर सिहं उम्र 20 वर्ष नि0 एहसान नगर झुग्गी, थाना निशातपुरा भोपाल। हाल पता – गली न. 01 गौड़ मोहल्ला, गाधी नगर भोपाल
उक्त शातिर जेबकटो को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर मसरूका बरामद करने मे थाना प्रभारी हबीबगंज मनीषराज सिंह भदौरिया के निर्देशन मे सउनि मनोज यादव, सउनि ओमपाल, प्र0आर0 राघवेन्द्र भास्कर, व आर0 अमित व्यास की सराहनीय भूमिका रही है।