85 लाख की लैंड रोवर सुधरने शो रूम भेजी, 5 साल बाद भी नहीं लौटाई
शहर के एक कॉन्ट्रेक्टर को 85 लाख रुपए कीमत की लैंड रोवर डिस्कवरी-4 कार खरीदना तब महंगा पड़ गया, जब डीलर ने उन्हें पुरानी कार को नई बताकर थमा दिया। गाड़ी बंद होने पर इसका पता चला। इससे भी ज्यादा हैरानी तो यह है कि 5 साल पहले उन्होंने गाड़ी सुधरने के लिए शोरूम भेजी थी, लेकिन इसके बाद से गाड़ी लौटाना तो दूर दिखाई भी नहीं जा रही है।
ये धोखाधड़ी कोहेफिजा निवासी कॉन्ट्रेक्टर हरीम इकबाल के साथ हुई। हरीम ने कोर्ट की शरण ली थी। कोर्ट ने 24 अगस्त को इंदौर के डीलर सांघी ब्रदर्स के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। हरीम ने 14 फरवरी 2013 को यह गाड़ी खरीदी थी। तब गाड़ी की 5 साल या 1 लाख किमी की रनिंग की वारंटी दी थी। 8 फरवरी 2017 को गाड़ी बंद हो गई थी।
ऐसे पता चला, गाड़ी पुरानी है
हरीम की मानें तो डीलर सांघी ब्रदर्स की ओर से 8 फरवरी 2018 को जो मेल भेजा था, उसमें लिखा कि वारंटी पीरियड तो 29 फरवरी 2012 को खत्म हो चुका है। जब हमने गाड़ी 14 फरवरी 2013 को लेना बताया तो 26 फरवरी 2018 को अगले मेल में वारंटी 29 फरवरी 2018 को खत्म होना बताया। संदेह हुआ तो हरीम, उनके भाई राहिल ने शोरूम पर काम कर चुके पुराने लोगों से संपर्क किया, तब पता चला कि ये पुरानी गाड़ी है, जिसे नई बताकर बेचा गया है।