आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना कोलार रोड पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी के 6 दोपहिया वाहन कुल कीमती 4 लाख रूपये के बरामद किये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कार्यवाही का विवरण-  पिछले दिनो लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुऐ वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा पतारशी एवं बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।

निर्देश के पालन मे दिनांक 23/09/2022  को थाना कोलार रोड  भोपाल  के कजलीखेडा मेन रोड पर वाहन चेकिंग  के दौरान एक मोटर साईकिल पर दो व्यकित आते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिनका पीछा कर एक को पकड़ा गया दूसरा  वाला भाग निकला ।

  पकडे गए व्यकित से नाम पता पूछने पर
पुलिस को गुमाह करता रहा बाद मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम इरशाद खान पिता चाँद खा उम्र 31साल  निवासी गुड्डू भाई का मकान नं. 92 गली नं. 04 अफकार कालोनी थाना ऐशाबाग भोपाल का रहना बताया उसके पास से प्राप्त बजाज पल्सर मो.सा. MP 04 व्ही डी 9175 को व्हीडीपी पोर्टल पर सर्च करने पर थाना कोलार रोड भोपाल के अप.क्रमांक 652/22 धारा 379 भादवि मे चोरी होना पाया गया जिसके संबंध  में पूछताछ करने पर उसने अपने साथी बसीर खान निवासी पुतली घर टीला जमालपुरा  के साथ  मिलकर गेंहूखेडा सब्जी मंडी के सामने से चोरी करना बताया ।

बाद आरोपी इरशाद से मोटर साईकिल बजाज पल्सर क्रमांक MP 04 व्ही डी 9175 जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया । बाद गिरफ्तारशुदा आरोपी का धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमो चाक किया जिसने अपने मेमो मे थाना कोलार रोड भोपाल के अलग अलग 05 मामलो मे 04 मो.सा. एवं 01 स्कूटर चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी के वाहनो को पुतली घर कब्रिस्तान  के सामने रखना बताया बाद आरोपी के बताये अनुसार पुतली घर कब्रिस्तान  के सामने पहुंचकर चोरी की मोटर साईकिल MP 04 MJ 4468 ,  MP04 MK1145 ,  MP 22M 2667 ,सुजुकी एक्स्सेस स्कूटर MP 04 SK 0582 तथा मोटर साईकिल MP 04 QE 1896 जप्त की गई । जप्त वाहनो की कुल कीमत लगभग 05 लाख रूपये है ।आरोपी थाना ऐशबाग एवं अशोका गार्डन मे भी आपराधिक रिकार्ड है । आरोपी चोरी के वाहनो को इकठ्ठा रखा था जिसे ग्राहक खोजकर बेचने की फिराक मे था । 

जप्त किये गये दो पहिया वाहनो की सूची-

क्रमांक, अप.क्रमांक
धारा जप्त चोरी का वाहन
1- 425/22 ,379 भादवि
मोटर सायकिल बजाज डिस्कवर क्रमांक MP04-MJ-4468 
2 -588/22
379 भादवि स्कूटर   सुजुकी एक्सेस क्रमांक MP04-SK-0582
3 -652/22, 379 भादवि
मोटर साईकिल बजाज पल्सर 125 सीसी क्रमांक MP04VD 9175 
4- 735/22 , 379 भादवि
मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक.एम.पी.04 QE .1896 
5 – 739/22 , 379 भादवि
मोटर सायकल हीरो होन्डा सी.बी.जेड क्र.एम.पी.04 MK 1145 
6- 740/22, 379 भादवि
मोटर सायकल  हीरो होंडा स्पर्लेंडर  एम पी 22 M 2667 

गिरफ्तार आरोपी  का नाम –   इरशाद खान पिता चाँद खा उम्र 31साल  निवासी गुड्डू भाई का मकान नं. 92 गली नं.   04 अफकार कालोनी थाना ऐशाबाग भोपाल

फरार आरोपी का नाम –       वशीर खान नि. पुतलीघर टीला जमालपुरा भोपाल

सराहनीय भूमिका –    आरोपी की गिरफ्तार एवं  चोरी के दोपहिया वाहन बरामद करने मे थाना प्रभारी निरी. चंद्रकांत पटेल , उनि उपेन्द्र सिंह ,सउनि प्रीतम सिंह , सउनि बालबिहारी, सउनि संतराम खन्ना प्रआर ब्रजकिशोर जादौन, प्रआर ऋषि तिवारी, प्रआर राकेश मीणा , प्रआर गोपालधर शर्मा , आर देवेन्द्र श्रीवास्तव एवं आर कपिल कौशिक की महत्वपूर्ण  भूमिका रही है ।

//आपराधिक रिकार्ड//
इरशाद खान पिता चांद खान उम्र 31 साल नि. मन. 92 गली न 04  गुड्डू भाई का मकान अफकार कालोनी  थाना ऐशबाग भोपाल

क्र.
अप.क्र.
धारा
थाना

333/13
379 भादवि
ऐशबाग

298/13
379 भादवि
ऐशबाग

538/14
25 आर्म्स एक्ट
अशोका गार्डन

425/22
379 भादवि
कोलार रोड

588/22
379 भादवि
कोलार रोड

652/22
379 भादवि
कोलार रोड

735/22
379 भादवि
कोलार रोड

739/22
379 भादवि
कोलार रोड

740/22
379 भादवि
कोलार रोड

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770