आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

बागसेवनिया पुलिस को मिली बडी सफलता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मोबाइल पर रुपये ट्रान्सफर करवा कर धोखाधडी करने वाले गिरोह का भांडाफोड।

ऑनलाईन एप पर आर्मी अधिकारी बन कर दोपहिया वाहनो को बेचने का सौदा कर लोगो से अपने खातो मे करवाते थे रुपये ट्रान्सफर ।

दो आरोपी को पुलिस ने कोटा राजस्थान से किया गिरफ्तार ।

तकनीकी साक्ष्यो का सूक्ष्मता से किया गया अवलोकन ।

             घटना का विवरण:-*    थाना बागसेवनिया क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 24/09/21 को फरियादिया प्रीती रजक के साथ आर्मी अधिकारी बन कर ऑनलाईन एप पर दो पहिया वाहन को बेचने के नाम पर धोखाधडी कर खाते मे रुपये ट्रान्सफर करवाने की बारदात की संबेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बागसेवनिया निरी. संजीव कुमार चौकसे के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा कडी मेहनत लगन से कार्य कर धोखाधडी करने वाले गिरोह का खुलासा किया गया  ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

घटना क्रमांक – 1  दिनांक 23/07/22 को फरियादिया प्रीती रजक के द्वारा रिपोर्ट कराई गई कि मुझे कॉलेज आने-जाने के लिये स्कूटी की आवश्यकता थी तो मैने ऑनलाईन QUIKRLITE APP एप पर दो पहिया वाहन सर्च किया । एप पर मुझे होण्ड़ा एक्टिवा क्रमांक डी.एल.13 एस.डब्ल्यू. 5954 दिखी तथा एप मै ही मोबाईल नं. अपलोड़ था । मेरे द्वारा गाड़ी बुक करने के लिये उक्त मो.न. पर सम्पर्क किया गया तो उस व्यक्ति द्वारा खुद को आर्मी का रिटायर्ड अधिकारी बताया गया । उसके द्वारा गाड़ी की कीमत 15500/- रुपये बताई तथा गाड़ी की कीमत के एडवांस के नाम पर टुकड़ो टुकड़ो मे मुझसे फोन-पे के माध्यम से 30800/- रुपये ऑन लाईन ट्रांसफर करवा लिये । किंतु उसके द्वारा मुझे वाहन नही दिया गया । उक्त व्यक्ति द्वारा दोपहिया वाहन देने के नाम पर धोखाधडी कर 30800/- रुपये ट्रान्सफर करवा लिए गए है ।

कार्यवाही का विवरण-

दौराने विवेचना तकनीकी साक्ष्यो का बारीकी से अवलोकन करने पर पाया कि आवेदिका द्वारा फोन-पे के माध्यम से वाहन को खरीदने के लिए एडवांस राशि ऑनलाईन जिन दो खातो मे ट्रान्सफर किए गए थे बैंको की मदद से उन खातो की जानकारी प्राप्त करने पर उक्त खाते इंडसइंड बैंक शाखा विज्ञान नगर कोटा राजस्थान के पाए गए जिनका बारीकी से अवलोकन कर जानकारी प्राप्त करने पर उक्त खाते  1. दीपक कुमार बैरवा नि. ग्राम सुल्तानपुर जिला कोटा राजस्थान व संजय मीना नि. कुन्हाडी जिला कोटा राजस्थान के पाए गए थे । जिनकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो से निर्देशन व अनुमति प्राप्त कर टीम कोटा राजस्थान रवाना की गई उक्त टीम द्वारा तकनीकी संसाधनो की मदद से आरोपी 1. दीपक कुमार बैरवा पिता लटूर लाल जी नि. ग्राम सुल्तानपुर जिला कोटा राजस्थान,  2  संजय मीना पिता संतोष प्रसाद मीना नि. रविदास चबूतरे के पास, कुन्हाडी पेट्रोल पंप के पास, बालिता रोड थाना कुन्हाडी जिला कोटा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया ।

तरीका-ए-वारदात-

गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि गिरोह का सरगना मो. आरिफ नि. जिला भरतपुर राजस्थान का  फर्जी मोबाईल नम्बरो को बदल-बदल कर लोगो फोन लगाता है और लोगो को भिन्न-भिन्न तरीको का लालच दे कर उनसे एडवांस राशि के नाम पर ऑनलाईन रुपये ट्रान्सफर करवा लेता है । राशि खाते मे आने के बाद मोबाईल फोन को बंद कर देते या फेक देते है । जिसकी तलाश की जा रही है । 

गिरफ्तार आरोपी का विवरण-

1-दीपक कुमार बैरवा पिता लटूर लाल जी नि. ग्राम सुल्तानपुर जिला कोटा राजस्थान ।  

2     संजय मीना पिता संतोष प्रसाद मीना नि. रविदास चबूतरे के पास, कुन्हाडी पेट्रोल पंप के पास, बालिता रोड थाना कुन्हाडी जिला कोटा राजस्थान ।
                                                       सराहनीय भूमिका-

निरी. संजीव कुमार चौकसे,  सउनि. सुधाकर शर्मा,  सउनि. अरुण मलिक,  प्रआर. सुरेन्द्र यादव,  प्रआर. अशोक सिंह तोमर।  

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770